UP School Closed News: सर्दी का कहर! यूपी के इन जिलों में आज फिर बंद रहेंगे स्कूल

School Closed Today In UP, Lucknow, Noida, Ghaziabad, Agra: उत्तर भारत में ठंड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार तापमान में गिरावट औ शीतलहर के चलते यूपी के कुछ जिलों में आज स्कूल बंद करने का आदेश दिया (UP School Closed News) गया है। ऐसे में यहां आप जान सकते हैं कि (Lucknow School Closed) क्या यूपी, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, लखनऊ, शाहजहांपुर, पीलीभीत के स्कूल बंद रहेंगे?

UP School Closed News: यूपी के इन जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल

School Closed Today In UP, Lucknow, Noida, Ghaziabad, Agra, Pilibhit: यूपी में मौसम ने एकबार फिर अपना विकराल रूप दिखाया है। कभी बरसात तो कभी धूप मौस हर दिन नया रंग दे (UP SChool CLosed) रहा है। लगातार तापमान में गिरावट के चलते गलन वाली ठंड पड़ रही है। वहीं घने कोहरे से सड़कों पर चलना मुश्किल है। मौसम विभाग की मानें तो अभी सर्दी का कहर (UP SChool CLosed News) जारी रहेगा। आज हल्की धूप के साथ तेज हवा देखने को मिल सकती है। इस बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी (UP SChool CLosed News Today) गई हैं। बीते दिनों यूपी की राजधानी लखनऊ में डीएम सूर्यपाल गंगवार ने शीतलहर को देखते हुए कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश (UP SChool CLosed Tomorrow) दिया था। ऐसे में आप जान सकत हैं क्या आज यानी 17 जनवरी को यूपी, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा, वाराणसी और शाहजहांपुर के स्कूलों में छुट्टी है या नहीं?

Lucknow School Closed News: आज बंद रहेंगे लखनऊ

बीते दिनों यूपी की राजधानी लखनऊ में शीत लहर के चलते जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आज यानी 17 जनवरी को कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। हालांकि विद्यालय आवश्यकतानुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते हैं। ध्यान रहे यह आदेश जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के लिए लागू होगा।

Shahjahanpur School Closed Today: 19 जनवरी तक बंद रहेंगे शाहजहांपुर के स्कूल

वहीं बीते दिनों यानी 16 जनवरी गुरुवार की शाम को शाहजहांपुर में भीषण सर्दी के चलते डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कक्षा 8वीं तक के विद्यालयों में 18 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। इसके बाद 19 तारीख को रविवार है। ऐसे में अब 20 जनवरी को स्कूल खुलें। हालांकि कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास संचालित की जाएंगी। वहीं जिन विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था नहीं है, उनका संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा।

End Of Feed