School Closed Today: जुमा अलविदा पर स्कूलों में स्थानीय अवकाश की घोषणा, जानें किस कक्षा तक के बच्चों की रहेंगी छुट्टियां

Alvida Jumma Mubarak 2024, School Closed Today: आज 5 अप्रेल 2024 को जुमा अलविदा है, इस अवसर पर अलीगढ़ के बीएसए ने पूरे जनपद के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। य​​​ह नियम सभी बोर्ड स्कूल पर लागू होता है, साथ ही आदेश के अनुपालन को भी कहा गया है। पढ़ें पूरी खबर

Alvida Jumma Mubarak 2024

अलविदा जुम्मा मुबारक 2024

Alvida Jumma Mubarak 2024, School Closed Today: आज 5 अप्रेल 2024 को जुमा अलविदा है, मुबारक महीने रमजान का आखिरी जुमा मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है। इसे अलविदा जुमा या जुमातुल विदा भी कहा जाता है। इस अवसर पर अलीगढ़ के बीएसए ने पूरे जनपद के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। (Assalamualaikum Alvida Jumma Mubarak) साथ ही आदेश के अनुपालन को भी कहा गया है।

Jumma Mubarak School Closed - सभी बोर्ड स्कूल पर लागू होगा नियम

यह नियम सभी बोर्ड स्कूल पर लागू होता है, क्योंकि Alvida Jumma Mubarak सभी मुस्लिम छात्रों के लिए खास है। नोटिस में कहा गया है जनपद भर में चाहे किसी भी बोर्ड के छात्र हों, उनके लिए अवकाश रहेगा।

Aakhri Jumma Mubarak - कक्षा 8 के बच्चों की छुट्टियां

जुमा अलविदा पर अलीगढ़ के बीएसए ने पूरे जनपद के सभी बोर्ड के कक्षा आठ तक के बच्चों की छुट्टियों की घोषणा की है। (Ramzan ki 25 sehri mubarak) 9 से 12वीं या इससे हायर एजुकेशन वाले छात्रों के लिए नोटिस में अवकाश की बत नहीं की गई है।

School Closed News Today- किसने किया छुट्टियों की घोषणा

बीएसए डॉ राकेश कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जिलाधिकारी अलीगढ़ के अनुमोदन के अनुपालन में अलीगढ़ जनपद के इन सभी स्कूलों में रहेगी छुट्टियां:-

  • सभी बेसिक शिक्षा परिषदीय
  • अशासकीय सहायता प्राप्त
  • मान्यता प्राप्त
  • सीबीएसई
  • आईसीएसई एवं
अन्य सभी बोर्डों के नर्सरी से कक्षा आठ तक के समस्त विद्यालयों में 5 अप्रैल को जमात-उल-विदा का स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।

आदेश के अनुपालन को सुनिश्चित करने को कहा गया है। अलीगढ़ जनपद में जुमा अलविदा पर 5 अप्रैल को कक्षा आठ तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। डीएम के अनुमोदन पर बीएसए ने आदेश जारी कर दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited