School Closed Today: जुमा अलविदा पर स्कूलों में स्थानीय अवकाश की घोषणा, जानें किस कक्षा तक के बच्चों की रहेंगी छुट्टियां

Alvida Jumma Mubarak 2024, School Closed Today: आज 5 अप्रेल 2024 को जुमा अलविदा है, इस अवसर पर अलीगढ़ के बीएसए ने पूरे जनपद के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। य​​​ह नियम सभी बोर्ड स्कूल पर लागू होता है, साथ ही आदेश के अनुपालन को भी कहा गया है। पढ़ें पूरी खबर

अलविदा जुम्मा मुबारक 2024

Alvida Jumma Mubarak 2024, School Closed Today: आज 5 अप्रेल 2024 को जुमा अलविदा है, मुबारक महीने रमजान का आखिरी जुमा मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है। इसे अलविदा जुमा या जुमातुल विदा भी कहा जाता है। इस अवसर पर अलीगढ़ के बीएसए ने पूरे जनपद के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। (Assalamualaikum Alvida Jumma Mubarak) साथ ही आदेश के अनुपालन को भी कहा गया है।

Jumma Mubarak School Closed - सभी बोर्ड स्कूल पर लागू होगा नियम

यह नियम सभी बोर्ड स्कूल पर लागू होता है, क्योंकि Alvida Jumma Mubarak सभी मुस्लिम छात्रों के लिए खास है। नोटिस में कहा गया है जनपद भर में चाहे किसी भी बोर्ड के छात्र हों, उनके लिए अवकाश रहेगा।

End Of Feed