School Closed: ठंड के चलते इस राज्य में बढ़ी छुट्टियां, अब 20 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
School Closed, Chandigarh Winter Vacation Extended: उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन ने सभी स्कूलों में 20 जनवरी तक ठंडी की छुट्टियां बढ़ा दी है।
Chandigarh School Closed
20 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
जारी सूचना के अनुसार, चंडीगढ़ में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 20 जनवरी तक बंद रहेंगे। कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी हैं। इससे पहले भीषण ठंड के कारण 13 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए गए थे।
नहीं होंगी फिजिकल क्लासेज
चंडीगढ़ स्कूल शिक्षा के निदेशक एचपीएस बराड़ द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए चंडीगढ़ के किसी भी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में 20 जनवरी तक 8वीं तक की कक्षाएं फिजिकल मोड में नहीं होगी। हालांकि, स्कूल ऑनलाइन मोड में कक्षाएं संचालित कर सकते हैं।
टाइमिंग में हुआ बदलाव
चंडीगढ़ प्रशासन ने 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों को भी बड़ी राहत दी है। आदेश के अनुसार, 9वीं से 12वीं तक के स्कूल सुबह 9:30 बजे से पहले नहीं खुलेंगे और शाम 4 बजे से पहले बंद कर दिए जाएंगे। इसी के साथ स्कूल अपने कर्मचारियों के लिए भी टाइमिंग में बदलाव कर सकते हैं।
स्कूल में करें संपर्क
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में घने कोहरे के लिए अलर्ट जारी किया है। ऐसे में मौसम कि स्थिति को देखते हुए विंटर वैकेशन की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है। ऐसी स्थिति में छात्र व उनके अभिभावक संबंधित स्कूल में एक बार जरूर संपर्क कर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited