School Closed Update: वायु प्रदूषण के चलते नई एडवाइजरी जारी, नोएडा के स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी बंद

School Closed Update Due to Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। इसी को लेकर राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। गौतमबुद्धनगर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सभी स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी पर रोक लगाई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर डीआईओएस और बीएसए ने एडवाइजरी जारी की है।

नोएडा स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी

School Closed Update Due to Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। इसी को लेकर राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। गौतमबुद्धनगर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सभी स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी पर रोक लगाई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर डीआईओएस और बीएसए ने एडवाइजरी जारी की है।

नोएडा में स्कूलों में सभी प्रकार की आउटडोर एक्टिविटी को बंद करने को कहा गया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। वातावरण में धूल की परत जमी है। इससे खासकर अस्थमा के रोगियों को अधि‍क परेशानी हो रही है। लोगों की आंखों से पानी तक निकल रहा है।

Noida School Rules: आउटडोर एक्टिविटी बंद

दिल्ली एनसीआर में प्रदूशन का कहर जारी है। ऐसे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि जनपद के सभी स्कूलों में निर्देश जारी किए जाएं कि स्कूलों के आसपास धूल या मिट्टी न रहे। रोजाना स्कूलों में पानी का छिड़काव कराया जाए और स्कूलों में सभी आउटडोर एक्टिविटी बंद रखें।

End Of Feed