Rajasthan School Closed: राजस्थान में भारी बारिश के चलते इन तीन जिलों में स्कूल बंद, DM ने जारी किया आदेश

Rajasthan School Closed News in Hindi: राजस्थान में भारी बारिश के चलते आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुआ राज्य के जयपुर, करौली और भरतपुर जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इस बाबत जिला कलेक्टर ने नोटिस भी जारी किया है।

School Closed

School Closed

Rajasthan School Closed News in Hindi: राजस्थान में भारी बारिश के चलते आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राज्य के विभिन्न जिलों में जलभारव की वजह से लोगों को भयंकर जाम से जूझना पड़ रहा है। वहीं, कई जगहों से मौत की खबरें भी सामने आ रही हैं। ऐसे में छात्रों के मन में एक बड़ा सवाल है कि क्या ऐसे मौसम में उनके स्कूल खुले रहेंगे या मौजूदा हालात को देखते हुए बंद कर दिए जाएंगे। बता दें कि इसको लेकर नया अपडेट सामने आया है। राजस्थान के जयपुर, करौली और भरतपुर जिले में कल यानी 12 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इस बाबत जिला कलेक्टर ने नोटिस भी जारी किया है।

School Closed News Today: जयपुर और भरतपुर में स्कूल बंद

करौली जिला कलेक्टर नीलाभ स्कसेना ने जिले में हो रही भारी बारिश को देखते हुए छुट्टी का ऐलान (Karauli School Closed) किया है। जारी नोटिस में कहा गया है कि जिले के समस्त राजकीय व गैर राजकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का 12 अगस्त 2024 को अवकाश घोषित किया जाता है। वहीं, जयपुर में भी जिला कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक की छुट्टी (Jaipur School Closed) घोषित की है।

Bharatpur School Closed: भरतपुर में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद

भरतपुर में अत्यधिक भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट के आधार पर जिले में संचालित कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिला कलेक्टर अमित यादव द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, जिले के सभी स्कूलों में 12 अगस्त 2024 को अवकाश रहेगा। बता दे की यह छुट्टी केवल छात्रों के लिए लागू होगी। आदेश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited