School Holiday Calendar 2024: बिहार में छुट्टियों का वार्षिक कैलेंडर जारी, जानें कौन सी छुट्टी हुई खत्म कौन सी बढ़ाई गई

School Holiday Calendar 2024: शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने बड़ा अपडेट जारी करते हुए वार्षिक कैलेंडर की घोषणा कर दी है। स्कूलों में कब किस दिन रहेंगी छुट्टी पूरी लिस्ट यहां से चेक करें।

Holiday Annual Calendar 2024

बिहार का वार्षिक कैलेंडर 2024

School Holiday Calendar 2024: शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। जब से यह वार्षिक कैलेंडर आया है बिहार में काफी चर्चा में है, क्योंकि इस बार कुछ नए बदलाव भी देखने को मिले है। बिहार शिक्षा विभाग ने पहली बार 1 से 12वीं कक्षा के लिए कैलेंडर जारी किया। स्कूलों में कब किस दिन रहेंगी छुट्टी पूरी लिस्ट यहां से चेक करें।

क्या है नया

गौरतलब है कि राज्य के प्रारंभिक स्कूलों के लिए जिला छुट्टी निर्धारित करता था जबकि माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूल के लिए माध्यमिक निदेशालय छुट्टी तय करता था, लेकिन इस बार शिक्षा विभाग ने पहली बार 1 से 12वीं कक्षा के लिए छुट्टी तालिका तय की है।

कब से है गर्मी की छुट्टियां

गर्मी की छुट्टी 15 अप्रैल से 15 मई तक होंगी, हालांकि यह छुट्टी केवल छात्र-छात्राओं के लिए होगी। हालांकि ध्यान रहे कुछ स्थितियों में यह छुट्टियां घट बढ़ भी सकती हैं जैसे किसी जिले में विशेष अवसर पर यदि जिला पदाधिकारी किसी प्रकार का अवकाश घोषित करना चाहें तो उन्हें मुख्यालय से अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा लोकसभा चुनाव को देखते हुए गर्मी की छुट्टी में भी परिवर्तन किया जा सकता है।

किसी भी स्कूल में प्रधानाध्यापक अपने स्तर से स्कूल में अवकाश की घोषणा नहीं कर सकता है। सभी स्कूलों में वार्षिकोत्सव, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती तथा अन्य महापुरुषों की जयंती मनाई जाएगी, ताकि छात्रों को इन विशेष दिनों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो।

नहीं होगी रक्षाबंधन की छुट्टी

अब आने वाले रक्षाबंधन से राज्य के स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी। वहीं, गर्मी की छुट्टी 20 से बढ़ाकर 30 दिनों की कर दी गई है। विभाग ने तय किया है कि इस रक्षाबंधन के दिन छात्र व शिक्षक सभी को स्कूल जाना होगा। इसके अलावा दिवाली में एक और दिन की छुट्टी होगी और छठ में तीन दिनों की छुट्टी रहेगी।

दुर्गापूजा में तीन दिनों की छुट्टी

अब आने वाले रक्षाबंधन से राज्य के स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी। वहीं, गर्मी की छुट्टी 20 से बढ़ाकर 30 दिनों की कर दी गई है। विभाग ने तय किया है कि इस रक्षाबंधन के दिन छात्र व शिक्षक सभी को स्कूल जाना होगा। इसके अलावा दिवाली में एक और दिन की छुट्टी होगी और छठ में तीन दिनों की छुट्टी रहेगी।

दुर्गापूजा में तीन दिनों की छुट्टी

होली पर दो व दुर्गापूजा में तीन दिनों की छुट्टी रहेगी। शिक्षा विभाग ने 2024 का कैलेंडर जारी होने के बाद से यह चर्चा में इसलिए है क्योंकि इसमें हिंदुओं के कई पर्व की छुट्टियों को खत्म कर दिया गया हैै। जबकि मुस्लिम पर्व ईद में तीन दिनों की छुट्टी कर दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited