School Holiday In Kashmir: घाटी में बदला मौसम! स्कूलों में अगले चार दिन तक बढ़ाई गई छुट्टियां

School Holiday In Kashmir Extended in Hindi: कश्मीर शिक्षा निदेशालय ने लगातार प्रतिकूल मौसम के चलते स्कूल की छुट्टियों को बढ़ा दिया है। यहां अब सभी स्कूल 4 मार्च को खुलेंगे। ध्यान रहे शिक्षा विभाग का यह आदेश सभी सरकारी व निजी स्कूलों के लिए लागू होगा।

School Holiday In Kashmir: अब 4 मार्च को खुलेंगे कश्मीर के स्कूल

Alert Kashmir School Holiday 2024: कश्मीर में बर्फबारी का कहर थमने का नाम नहीं ले (School Holiday In Kashmir) रहा है। वादियों में हर तरफ सफेदी छाई हुई है। बर्फबारी के चलते पहाड़ों से लेकर सड़क तक सफेद चादर बिछी (Kashmir School Holiday) हुई है। बर्फबारी से रास्ते गायब हो चुके हैं, जिसके चलते यातायात साधन बंद कर दिए गए हैं। यही कारण है कि बीते दिनों कश्मीर शिक्षा निदेशालय ने लगातार प्रतिकूल मौसम के चलते स्कूल की छुट्टियों को बढ़ा दिया है। घाटी में 1 मार्च से स्कूल खुलने वाले थे, लेकिन अब स्कूल 4 मार्च 2024, सोमवार को खुलेंगे।

Kashmir School Holiday: कब खुलेंगे स्कूलमौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में स्थिति और भी दयनीय हो सकती है। यही कारण है कि कश्मीर स्कूल शिक्षा निदेशक ने मौसम विभाग की सलाह के मद्देनजर स्कूल में छुट्टियां बढ़ा दी हैं। अब कश्मीर डिवीजन के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल 4 मार्च को खुलेंगे। ध्यान रहे यह आदेश कश्मीर डिवीजन के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के लिए लागू होगा।

School Holiday In Kashmir: कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्टहाल ही में मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में ऑरेंट अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के एडवाइजरी की मानें तो यहां आज यानी शुक्रवार और शनिवार को जमकर बर्भबारी व बारिश हो सकती है। बता दें इस बार नवंबर और दिसंबर माह में कश्मीर में ठंड का कहर कम देखने को मिला, लेकिन फरवरी के अंतिम सप्ताह से यहां बर्फबारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

End Of Feed