March Holiday 2023: होली समेत ढेरों छुट्टियां पड़ेंगी मार्च में, देखें पूरी लिस्ट

March Holiday 2023: मार्च 2023 में सिर्फ होली ही नहीं बल्कि कई छुटिटयां पड़ेंगी, यदि आपके बच्चे या आप स्कूल विद्यार्थी हैं, तो यहां मार्च की हॉलिडे लिस्ट चेक कर सकते हैं। बता दें, इस माह होली के अलावा भी कई दिन स्कूल जाने की बचत हो सकती है।

school holiday in march

होली समेत ढेरों छुट्टियां पड़ेंगी मार्च में (image source - pixabay)

School Holiday March 2023: मार्च का महीना शुरू होते ही स्कूल के बच्चों के चेहरे पर नई रौनक सी दिखने लगती है, इसका मुख्य कारण इस महीने मिलने वाली छुट्टियां की लिस्ट है, जो कि काफी लम्बी है। मार्च 2023 में सिर्फ होली ही नहीं बल्कि ऐसे कई दिन होंगे, जिनमें एक स्कूल स्टूडेंट को घर पर रहने का मौका मिलेगा। यदि आपके बच्चे या आप स्कूल विद्यार्थी हैं, तो यहां मार्च की हॉलिडे लिस्ट चेक कर सकते हैं। बता दें, इस माह होली के अलावा 7-8 दिनों की और छुट्टियां मिल सकती हैं।

मार्च 2023 बच्चों के लिए एक रोमांचक समय हो जाता है, क्योंकि यह त्यौहार शुरू होने के साथ ही स्कूलों की छुट्टियां शुरू होने का भी समय है। सर्दी खत्म होने के साथ ही वार्षिक परीक्षा का माहौल बन जाता है, और होली का सीजन आते ही छुट्टियों और घूमने के मौके बनने लगते हैं। उत्तर प्रदेश की बात करें, तो यहां ज्यादातर स्कूल का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक हैं, हालांकि 1 अप्रैल से स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक किए ता सकते हैं।

School Holiday March 2023 - किस दिन नहीं जाना होगा स्कूल

सबसे पहले तो यह जान लें कि मार्च 2023 में कुल चार रविवार पड़ेंगे, जिनमें 4 मार्च, 11 मार्च, 18 मार्च और 25 मार्च शामिल है।

इसके बाद गुड़ी पड़वा 22 मार्च को मनाया जाएगा, हालांकि इसका महत्व महाराष्ट्र में ज्यादा है।

इसके बाद 30 मार्च को राम नवमी होगी, इस दिन भी स्कूल बंद रहते हैं।

इसके अलावा यदि होली का समय जोड़ दिया जाए, तो होली 8 की होगी, इस दिन बुधवार पड़ेगा, इस दौरान ज्यादातर स्कूल तीन दिनों की छुट्टियां दे सकते हैं — छोटी होली (होलिका दहन), बड़ी होली (रंग खेलने वाला दिन) और होली के एक दिन बाद आराम करने व होली मिलन के लिए भी छुट्टियां मिल जाती हैं।

इस तरह से यानी सब दिनों को जोड़कर देखा जाए, तो आपको 8 से 9 दिन स्कूल कम जाने की जरूरत पड़ेगी।

बता दें, मार्च में न्यूनतम सप्ताह भर तो स्कूल जाने की जरूरत नहीं होगी, यदि गुड़ी पड़वा को छोड़ दिया जाए, तभी भी आपको मार्च के चार सप्ताह में से तीन सप्ताह ही स्कूल जाना होगा। हालांकि गुड़ी पड़वा भी कई भारतीय राज्यों महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश में मनाया जाता है। कई स्कूलों में शनिवार को आधे दिन या पूरे दिन की छुट्टी भी होती है इसलिए इन छुट्टियों को भी ध्यान में रखने की जरूरत है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited