School Holiday in August 2024: अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बच्चों के स्कूल, जानें कब-कब रहेगी छुट्टी, देखें लिस्ट

School Holiday News, August 2024 Delhi, Noida, Gurgaon School Holidays List: अगस्त के महीने में स्कूली बच्चों की मौज रहेगी क्योंकि इस महीने में कई दिन स्कूल बंद रहेंगे। आप चाहें तो लॉन्ग वीकेंड पर बच्चों को साथ लेकर वैकेशन पर निकल सकते हैं।

School Holiday in August 2024

School Holiday in August 2024

School Holiday News, August 2024 Delhi, Noida, Gurgaon School Holidays List: अगस्त के महीने में स्कूली बच्चों की मौज रहेगी क्योंकि इस महीने में कई दिन स्कूल बंद रहेंगे। इस महीने में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसा त्यौहार है। इन त्यौहारों पर स्कूल बंद रहते हैं। आप चाहें तो लॉन्ग वीकेंड पर बच्चों को साथ लेकर वैकेशन पर निकल सकते हैं। कई स्कूलों ने तो छुट्टी की घोषणा करते हुए कैलेंडर भी जारी कर दिया है। आइये जानते हैं कि अगस्त महीने में किस किस दिन स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। यहां देखें पूरी लिस्ट-

CTET Result 2024 Date: जारी होने जा रहा सीटीईटी रिजल्ट, पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

कांवड़ यात्रा के कारण बंद रहेंगे स्कूल

सावन का महीना चल रहा है और पवित्र कांवड़ यात्रा जारी है। इसके चलते कई राज्यों में स्कूलों में बच्चों की छुट्टी की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में स्कूलों ने अवकाश घोषित कर दिए हैं। कांवड़ यात्रा के कई जिलों में 2 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है।

अगस्त में स्कूल की छुट्टियां

अगस्त महीने में में 4 रविवार होने वाले हैं, 4 अगस्त, 11 अगस्त, 18 अगस्त और 25 अगस्त। इसके अलावा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है।19 अगस्त सोमवार को रक्षा बंधन का त्यौहार है। फिर 26 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी है।

अगस्त में महत्वपूर्ण दिवस

अगस्त महीने में कई महत्वपूर्ण दिवस भी आते हैं। 2 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया की जन्मतिथि, 6 अगस्त को हिरोशिमा डे, 8 अगस्त को क्विट इंडिया मूवमेंट डे, 12 अगस्त को इंटरनेशनल यूथ डे, 26 अगस्त को वूमेंस इक्यूलिटी डे और 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया जाएगा कई राज्यों में इन दिवसों पर भी अवकाश रहता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited