School Holidays in December 2022: 15 दिसंबर के बाद हैं ढेरों छुट्टियां, सर्दी बीतेगी रजाई में
School Holidays in December 2022: सर्दी शुरू होते ही ज्यादातर स्टूडेंट्स यही सोचते हैं कि कड़ाके की ठंड में स्कूल न जाना पड़े, ऐसे में छुट्टियां के बारे में सोचने लगते हैं, भले ही दिसंबर माह का आधा समय बीत गया है लेकिन अभी बचे हुए दिन में कितने दिन की छुट्टियां मिल सकती हैं, इसकी लिस्ट यहां देखें।
दिसंबर 2022 में स्कूल की छुट्टियां
School Holidays in December 2022: स्कूल स्टूडेंट्स के साथ साथ अभिवाहकों कि लिए भी बड़ी खबर आई है। जैसा कि हम जानते हैं दिसंबर 2022 खत्म होने में अभी आधे माह का समय बचा है। जानें इस माह कितने दिन स्कूल जाना पड़ सकता है, कितनी दिन की छुट्टियां मिलेंगी, क्या है दिसंबर हॉलीडे लिस्ट।
School Holidays in December 2022 को लेकर लगातार इंटरनेट पर सर्च जारी है। कड़ाके की ठंड में बच्चे घर बैठने का हर एक मौका भुनाना चाहते हैं, शायद इसीलिए वे दिसंबर माह की हॉलिडे लिस्ट सर्च कर रहे हैं। आइए जानते हैं, इस School Holidays list के बारे में
अगर आज से देखा जाए जो 18 और 25 दिसंबर दोनों दिन रविवार के रूप में अवकाश मिलेगा। इसके अतिरिक्त 31 दिसंबर को कई स्कूलों में हाफ डे का नियम होता है। इसके अलावा आपको 19, 19, 24, 26 दिसंबर को भी घर बैठने का मौका मिल सकता है। इसका मतलब हुआ कि आगामी आधे माह में आपको करीबन एक हफ्ते का अवकाश मिल सकता है, और 9 से 10 दिन ही स्कूल जाना पड़ सकता है।
Holidays in December 2022 List की बात करें, तो 18 और 25 दिसंबर को रविवार रहेगा, जबकि 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती रहेगी, 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस रहेगा। 24 दिसंबर को Christmas Eve मनाया जाएगा, 25 दिसंबर को ईसायों को प्रमुख त्योहार क्रिसमस मनाया जाएगा, हालांकि यह दिन रविवार को पड़ने से एक दिन की छुट्टि का नुकसान है। इसके अलावा शहीद उधम सिंह जयंती 26 दिसंबर को मनाई जाएगी।
छुट्टियों का कैसे करें सही उपयोग
इन छुट्टियों में आप घूम फिर सकते हैं, लेकिन यदि आप कक्षा 10वीं या 12वीं में हैं तो आपको सलाह दी जाती है कि अवकाश वाले दिनों में हर दिन की अपेक्षा दोगुना या तीन गुना मेहनत करें ताकि आप बोर्ड एग्जाम की तैयारी जमकर कर सकें।
परीक्षा पे चर्चा के लिए करा लें रजिस्ट्रेशन
बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों को इस बीच परीक्षा पे चर्चा के लिए पंजीकरण करा लेना चाहिए, ताकि वे अपने सवाल पीएम मोदी तक भेज पाएं। यह एक तरह की लिखित प्रतियोगिता होती है, जिसमें विनर को सम्मानित किया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited