School Holidays in December 2022: 15 दिसंबर के बाद हैं ढेरों छुट्टियां, सर्दी बीतेगी रजाई में

School Holidays in December 2022: सर्दी शुरू होते ही ज्यादातर स्टूडेंट्स यही सोचते हैं कि कड़ाके की ठंड में स्कूल न जाना पड़े, ऐसे में छुट्टियां के बारे में सोचने लगते हैं, भले ही दिसंबर माह का आधा समय बीत गया है लेकिन अभी बचे हुए दिन में कितने दिन की छुट्टियां मिल सकती हैं, इसकी लिस्ट यहां देखें।

दिसंबर 2022 में स्कूल की छुट्टियां

School Holidays in December 2022: स्कूल स्टूडेंट्स के साथ साथ अभिवाहकों कि लिए भी बड़ी खबर आई है। जैसा कि हम जानते हैं दिसंबर 2022 खत्म होने में अभी आधे माह का समय बचा है। जानें इस माह कितने दिन स्कूल जाना पड़ सकता है, कितनी दिन की छुट्टियां मिलेंगी, क्या है दिसंबर हॉलीडे लिस्ट।
School Holidays in December 2022 को लेकर लगातार इंटरनेट पर सर्च जारी है। कड़ाके की ठंड में बच्चे घर बैठने का हर एक मौका भुनाना चाहते हैं, शायद इसीलिए वे दिसंबर माह की हॉलिडे लिस्ट सर्च कर रहे हैं। आइए जानते हैं, इस School Holidays list के बारे में
अगर आज से देखा जाए जो 18 और 25 दिसंबर दोनों दिन रविवार के रूप में अवकाश मिलेगा। इसके अतिरिक्त 31 दिसंबर को कई स्कूलों में हाफ डे का नियम होता है। इसके अलावा आपको 19, 19, 24, 26 दिसंबर को भी घर बैठने का मौका मिल सकता है। इसका मतलब हुआ कि आगामी आधे माह में आपको करीबन एक हफ्ते का अवकाश मिल सकता है, और 9 से 10 दिन ही स्कूल जाना पड़ सकता है।
End Of Feed