School Holidays April 2023: बच्चों की मौज, अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, पेरेंट्स भी देखें स्कूल छुट्टियों की लिस्ट

School Holidays April List 2023, Sarkari School Chutti List April 2023 (अप्रैल 2023 में स्कूल की कितनी छुट्टियां है ): अप्रैल में जहां नए सेशन के लिए स्कूल फिर से खुलेंगे, उसी के साथ ही इस महीने में आने वाली छुट्टियों का भी बच्चों को इंतजार रहेगा। यहां देखें कि बोर्ड के नतीजों का इंतजार करने वाले बच्चों के अलावा नया सेशन जॉइन करने वाले बच्चों को अप्रैल महीने 2023 में कितनी छुट्टी मिलने वाली है।

School Holidays April List 2023, (अप्रैल 2023 में स्कूल की कितनी छुट्टियां है ): अप्रैल महीने में भारत में स्कूलों का नया सेशन शुरू होता है। इसी के साथ ही छुट्टियों को लेकर भी बच्चों का इंतजार शुरू हो जाता है। अप्रैल महीने में कई त्योहार आ रहे हैं और इनके साथ शनिवार और रविवार को छुट्टी मुफ्त में मिल रही है। अप्रैल में गुड फ्राइडे, ईद, रमदान जैसे कई बड़े त्योहार आ रहे हैं जिससे बच्चों को लंबी छुट्टी मिल रही है। घूमने का प्लान कर रहे पेरेंट्स के लिए भी यह खुशखबरी है और बच्चे भी ये जानकर बहुत खुश होंगे।। देखें अप्रैल में स्कूल में कितनी छुट्टियां मिलेंगी।

School Holidays List in April 2023

स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की अप्रैल में मौज होने वाली है उन्हें लगातार कई दिन की छुट्टियां मिलने वाली है साथ ही इस महीने में 5 रविवार है और कई स्कूलों में शनिवार की छुट्टी भी की जा रही है। यहां देखें अप्रैल की छुट्टियों की लिस्ट
  1. 1 अप्रैल को शनिवार है।
  2. 2 अप्रैल को रविवार की छुट्टी
  3. 4 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी
  4. 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे है।
  5. 8 अप्रैल को शनिवार ।
  6. 9 अप्रैल को रविवार की छुट्टी।
  7. 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर छुट्टी रहेगी।
  8. 15 अप्रैल को शनिवार है ।
  9. 16 अप्रैल को रविवार की छुट्टी रहेगी।
  10. 21 अप्रैल को रमदान की छुट्टी है ।
  11. 22 अप्रैल को ईद उल फितर के अवसर पर स्कूल बंद रहेगा।
  12. 23 अप्रैल को संडे है ।
  13. 29 अप्रैल को जानकी नवमी पर भी छुट्टी होती है ।
  14. 30 अप्रैल को संडे रहेगा।
End Of Feed