July School Holidays List: जुलाई महीने में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखें पूरी लिस्ट
School Holidays in July 2024: सभी जगहों पर गर्मी की छुट्टियां खत्म होने वाली हैं और अब स्कूलों के खुलने का वक्त आ गया है। जुलाई महीने में स्कूलों की ओर से अपने मैनेजमेंट के आधार पर भी अवकाश दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश में 1 जुलाई से सभी छात्रों के लिए स्कूल खुल जाएंगे। आइए जानते हैं जुलाई के महीने में कब-कब स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
School Holidays in July
School Holidays in July 2024: आने वाले जुलाई के महीने में सप्ताहिक छुट्टी के अलावा कुछ ही दिन स्कूल और कॉलेज में छुट्टियां होने वाली हैं। जून के महीने को गर्मी छुट्टियों का महीना कहा जाता है। इसमें लगभग सभी जगहों पर गर्मी की छुट्टियां खत्म होने वाली हैं और अब स्कूलों के खुलने का वक्त आ गया है। उत्तर प्रदेश में 1 जुलाई से सभी छात्रों के लिए स्कूल खुल जाएंगे। ऐसे में जुलाई का महीना कितनी छुट्टियां लेकर आ रहा है इसके बारे में पता होना चाहिए। आइए जानते हैं जुलाई के महीने में कब-कब स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
जुलाई 2024 में कब-कब बंद रहें स्कूल
- हर महीने की तरह स्कूलों में जुलाई में भी चार दिन का साप्ताहिक अवकाश (Week Off) तो रहेगा।
- स्कूलों की ओर से अपने मैनेजमेंट के आधार पर भी अवकाश दिए जाएंगे।
- रविवार के साथ-साथ दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी।
- सरकारी तौर पर देखा जाए तो चार रविवार (Sunday) के साथ एक दिन का और अवकाश मिलेगा।
- 17 जुलाई बुधवार को मुहर्रम के मौके पर भी पूरे भारत में स्कूल बंद रहेंगे।
- कई जगहों पर बच्चों को लिए महीने के दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां होती हैं।
July Holidays List
- 7 जुलाई: पहला रविवार (First Sunday)
- 13 जुलाई: पहला शनिवार (First Saturday)
- 14 जुलाई: दूसरा रविवार (Second Sunday)
- 7 जुलाई: मुहर्रम (Muharram 2024)
- 21 जुलाई: तीसरा रविवार (Third Sunday 2024)
- 27 जुलाई: चौथा शनिवार (Forth Saturday)
- 28 जुलाई: चौथा रविवार (Forth Sunday)
लंबा वीकेंड नहीं
आप जुलाई में लंबे वीकेंड (July Govt Holiday 2024) आधार पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इस दौरान कोई लंबा वीकेंड नहीं मिलेगा। 15, 16 जुलाई की छुट्टी लेते हैं तो आपको 13 जुलाई से 17 जुलाई तक पांच दिन की लंबी छुट्टी मिल जाएगी। वहीं ओडिशा में 7 जुलाई को रथयात्रा के अवसर पर छुट्टियां दी की हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited