July School Holidays List: जुलाई महीने में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखें पूरी लिस्ट

School Holidays in July 2024: सभी जगहों पर गर्मी की छुट्टियां खत्म होने वाली हैं और अब स्कूलों के खुलने का वक्त आ गया है। जुलाई महीने में स्कूलों की ओर से अपने मैनेजमेंट के आधार पर भी अवकाश दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश में 1 जुलाई से सभी छात्रों के लिए स्कूल खुल जाएंगे। आइए जानते हैं जुलाई के महीने में कब-कब स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

School Holidays in July

School Holidays in July 2024: आने वाले जुलाई के महीने में सप्ताहिक छुट्टी के अलावा कुछ ही दिन स्कूल और कॉलेज में छुट्टियां होने वाली हैं। जून के महीने को गर्मी छुट्टियों का महीना कहा जाता है। इसमें लगभग सभी जगहों पर गर्मी की छुट्टियां खत्म होने वाली हैं और अब स्कूलों के खुलने का वक्त आ गया है। उत्तर प्रदेश में 1 जुलाई से सभी छात्रों के लिए स्कूल खुल जाएंगे। ऐसे में जुलाई का महीना कितनी छुट्टियां लेकर आ रहा है इसके बारे में पता होना चाहिए। आइए जानते हैं जुलाई के महीने में कब-कब स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

जुलाई 2024 में कब-कब बंद रहें स्कूल

  • हर महीने की तरह स्कूलों में जुलाई में भी चार दिन का साप्ताहिक अवकाश (Week Off) तो रहेगा।
  • स्कूलों की ओर से अपने मैनेजमेंट के आधार पर भी अवकाश दिए जाएंगे।
  • रविवार के साथ-साथ दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी।
  • सरकारी तौर पर देखा जाए तो चार रविवार (Sunday) के साथ एक दिन का और अवकाश मिलेगा।
  • 17 जुलाई बुधवार को मुहर्रम के मौके पर भी पूरे भारत में स्कूल बंद रहेंगे।
  • कई जगहों पर बच्चों को लिए महीने के दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां होती हैं।

July Holidays List

  • 7 जुलाई: पहला रविवार (First Sunday)
  • 13 जुलाई: पहला शनिवार (First Saturday)
  • 14 जुलाई: दूसरा रविवार (Second Sunday)
  • 7 जुलाई: मुहर्रम (Muharram 2024)
  • 21 जुलाई: तीसरा रविवार (Third Sunday 2024)
  • 27 जुलाई: चौथा शनिवार (Forth Saturday)
  • 28 जुलाई: चौथा रविवार (Forth Sunday)
End Of Feed