School News 2023: एक चौथाई समय बीत गया तब जाकर खुले यहां के विद्यालय

School News 2023: एजुकेशन जगत में हैरान करने वाली खबर आई है, बता दें, तीन महीने के बाद शीतकालीन अवकाश के बाद कश्मीर में विद्यालय खोले गए हैं। यहां के स्कूल आज 1 मार्च से खोले गए हैं, पूरी खबर पढ़ें

school reopen after 3 months

एक चौथाई समय बीत गया तब जाकर खुले यहां के विद्यालय

तस्वीर साभार : भाषा

कश्मीर में सर्दियों के कारण तीन महीने तक बंद रहे विद्यालय बुधवार यानी 1 मार्च को फिर से खोल दिए गए। घाटी में वर्षा के बाद सर्दी के मौसम में अचानक बदलाव आ गया था, लेकिन वर्षा ने बच्चों का उत्साह फीका कर दिया, उनके स्कूल पूरे तीन माह खोले गए हैं, यह साल का एक चौथाई समय है। इस दौरान कई छात्र घर में बैठे-बैठे बोर हो रहे थे। इस दौरान वहां के छात्रों ने जो प्रतिक्रिया दी है, वह काफी मजेदार है और लगभग सभी में उत्साह दिख रहा है।

देखें क्या कहा वहां के छात्रों ने

एक स्थानीय निजी विद्यालय के छात्र तहूर अहमद ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि हम अब (स्कूल) फिर से आने लगे हैं। इतने लंबे समय तक घर में बैठे रहने से मन उकता गया था।’’

एक अन्य छात्रा फरीहा अपने दोस्तों से मिलकर खुश है। उसने कहा, ‘‘तीन महीने बाद, मैं विद्यालय लौट आयी हूं। मुझे अपने अध्यापकों एवं दोस्तों की बहुत याद आ रही थी। मुझे खुशी हो रही है कि इतने लंबे समय बाद मैं उनसे मिल रही हूं।’’

7 दिसंबर से बंद है स्कूल

कश्मीर में पिछले साल दिसंबर में विद्यालय शीतकालीन अवकाश के लिए बंद हुए थे। उस दौरान पारा हिमांक से नीचे लुढ़क गया था। दिसंबर-जनवरी में घाटी में कई बार हिमपात एवं वर्षा भी हुई।

हो रही है आलोचना

हालांकि सुबह में जल्दी विद्यालय खोलने को लेकर प्रशासन की कुछ आलोचना भी हो रही है क्योंकि कश्मीर में अब भी ठंड है। कश्मीर के संभागीय आयुक्त वी के भिदूरी ने कहा कि शहर में निर्माण कार्य के जारी रहने के कारण विद्यालयों के खुलने का समय थोड़ा पहले रखा गया है।

चूंकि घाटी में अभी भी ठंड बहुत है, और वहां का जनजीवन अस्त वयस्त है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि प्रशासन जल्द ही अपने फैसले पर गौर कर सकता है, क्योंकि इतनी ठंड में सुबह का स्कूल बहुत चुनौतीभरा हो रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited