School News 2023: एक चौथाई समय बीत गया तब जाकर खुले यहां के विद्यालय

School News 2023: एजुकेशन जगत में हैरान करने वाली खबर आई है, बता दें, तीन महीने के बाद शीतकालीन अवकाश के बाद कश्मीर में विद्यालय खोले गए हैं। यहां के स्कूल आज 1 मार्च से खोले गए हैं, पूरी खबर पढ़ें

एक चौथाई समय बीत गया तब जाकर खुले यहां के विद्यालय

कश्मीर में सर्दियों के कारण तीन महीने तक बंद रहे विद्यालय बुधवार यानी 1 मार्च को फिर से खोल दिए गए। घाटी में वर्षा के बाद सर्दी के मौसम में अचानक बदलाव आ गया था, लेकिन वर्षा ने बच्चों का उत्साह फीका कर दिया, उनके स्कूल पूरे तीन माह खोले गए हैं, यह साल का एक चौथाई समय है। इस दौरान कई छात्र घर में बैठे-बैठे बोर हो रहे थे। इस दौरान वहां के छात्रों ने जो प्रतिक्रिया दी है, वह काफी मजेदार है और लगभग सभी में उत्साह दिख रहा है।

संबंधित खबरें

देखें क्या कहा वहां के छात्रों ने

संबंधित खबरें

एक स्थानीय निजी विद्यालय के छात्र तहूर अहमद ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि हम अब (स्कूल) फिर से आने लगे हैं। इतने लंबे समय तक घर में बैठे रहने से मन उकता गया था।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed