School Reopen In Punjab: पंजाब में कल से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

School Reopen In Punjab: पंजाब में भारी बारिश व बाढ़ के चलते 11 जुलाई से 16 जुलाई तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया था। वहीं अब हालात सही होने के बाद, राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोज सिंह बैंस ने ट्वीट कर पुन: स्कूलों के संचालन का निर्देश दिया है।

School Reopen In Punjab: कल से खुलेंगे पंजाब के स्कूल

School Reopen In Punjab: पंजाब में भारी बारिश व बाढ़ के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया था। वहीं अब बारिश और बाढ़ का सितम धीरे धीरे शांत होने के बाद एक बार फिर एहतियात के साथ राज्य सरकार ने स्कूलों को पुन: संचालित करने का निर्देश (Punjab School Reopen News) दिया है। हाल ही में राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि, कल यानी 17 जुलाई से कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल पुन: संचालित किए (Punjab School Reopen News Today) जाएंगे। हालांकि जहां अभी भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है वहां अभी स्कूल बंद रहेंगे।

संबंधित खबरें

Punjab School Reopen: जिला उपयुक्त जल्द से जल्द करें सुनिश्चितहरजोत सिंह ने राज्य के सभी जिला उपयुक्तों को जल्द से जल्द यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सभी सरकारी, अर्धसरकारी, प्राइवेट स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्र बच्चों के लिए सुरक्षित हैं या नहीं। यदि किसी स्कूल में अभी भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है या बिल्डिंग क्षतिग्रस्त है तो यहां अभी अवकाश जारी रहेगा।

संबंधित खबरें

School Reopen In Punjab 2023 July: 1000 से अधिक गांव बाढ़ के चपेट मेंबता दें बीते दिनों भारी बारिश व बाढ़ के चलते कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है। करीब 15 से अधिक जिलों के 1000 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आए हैं। इसके चलते पंजाब सरकार ने 11 जुलाई 13 जुलाई तक स्कूल व कॉलेजों को बंद करने का निर्देश दिया था। वहीं हालात खराब होने के चलते राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्कूलों में 16 जुलाई तक अवकाश बढ़ा दिया था। वहीं अब पुन: कल से स्कूलों में कक्षाएं संचालित की जाएंगी। ध्यान रहे यह आदेन श राज्य के 1 से 12वीं तक सरकारी व प्राइवेट सभी स्कूलों पर लागू होंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed