Summer Vacation 2023: यूपी के बाद यहां बढ़ी गर्मी की छुट्टियां, अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल

School Summer Vacation 2023: पूरा देश भीषण गर्मी की चपेट में है। ऐसे में सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ना है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यूपी के बाद अब इस राज्य में भी ग्रीष्मकालीन अवकाश को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

Summer Vacation 2023

Summer Vacation 2023

School Summer Vacation 2023, Summer Vacation in Madhya Pradesh Bhopal School 2023: पूरा देश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी बढ़ते तापमान को देखतने हुई गर्मी की छुट्टी बढ़ाने का फैसला लिया गया है। भोपाल के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को 19 जून के बाद स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं।

MP Summer Vacation 2023: अब इस डेट तक बंद रहेंगे स्कूल

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई थीं। सभी स्कूल 16 जून से खुलने थे। हालांकि, भीषण गर्मी और गर्म हवाओं की वजह से अब स्कूल 19 जून तक बंद रहेंगे। अगर तब तक मौसम में सुधार नहीं होता तो इसे कुछ दिनों के लिए और भी बढ़ाया जा सकता है।

Bhopal Summer Vacation 2023: बच्चों पर विपरीत असर

अत्यधिक गर्मी का छोटे बच्चों पर विपरीत असर पड़ सकता है। मॉनसून भी 8 दिन देरी से चल रहा है, जिसकी वजह से फिलहाल गर्मी से निजात पाना मुश्किल है। इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने भोपाल जिले के सभी शासकीय और आशसकीय स्कूलों को 16 जून तक नहीं बल्कि 19 जून तक बंद रखने का फैसला किया है।

School Summer Vacation 2023: यूपी में भी स्कूल बंद

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में तेज गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए सभी परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को 15 जून से बढ़ाकर 26 जून कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों / मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को 15 जून 2023 से बढ़ाकर 26 जून 2023 तक कर दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited