School Timing Change: प्रचंड गर्मी ने दी दस्तक! बिहार, झारखंड और ओडिशा समेत इन राज्यों में बदला स्कूल का समय
School Timing Change In UP, Bihar, Patna, Jharkhand, Odisha, West Bengal: उत्तर भारत में गर्मी ने दस्तक दे दिया है। वहीं कई राज्यों में मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके चलते बिहार, पटना, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत भारत के कई राज्यों के स्कूल के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। यहां आप जान सकते हैं।
School Time Change In UP, Bihar, Patna, Jharkhand: इन राज्यों के स्कूल के समय में परिवर्तन
School Timing Change In UP, Bihar, Patna, Jharkhand, Odisha, West Bengal: राजधानी समेत भारत के लगभग सभी राज्यों में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर (School Timing Change In UP) दिया है। पारा इस कदर बढ़ रहा है कि कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा हो गया है।भारतीय मौसम विभाग ने कई राज्यों में लू का अलर्ट जारी कर (School Timing Change In Bihar) दिया है। इस बीच कई राज्यों ने अपने यहां स्कूल के समय में परिवर्तन कर दिया है। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण छुट्टियां पहले से पूर्व निर्धारित कर (School Timing Change In Patna) दी गई हैं। इसके अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा समेत अन्य राज्यों ने भी अपने यहां पर स्कूल के समय में परिवर्तन कर (School Timing Change In Odisha) दिया है। यहां आप जान सकते हैं कि, यूपी, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में अब स्कूल कितने बजे से खुलेंगे और यहां कब से समर वेकेशन है।
School Timing Change In Bihar: पटना में बदला स्कूल का समयइन दिनों बिहार भीषण गर्मी की चपेट में है। शनिवार से राज्य के कई इलाकों में तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। शनिवार को पटना सहित 10 स्थानों पर अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इसे देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने 20 अप्रैल से स्कूल के समय में परिवर्तन कर दिया है। यहां कक्षा 10वीं तक की सभी कक्षाएं सुबह 6 बजकर 30 मिनट से 11:30 तक संचालित की जाएंगी। हालांकि 11वीं और 12वीं कक्षा के समय में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
School Timing Change In UP: यूपी के इस जिले के स्कूल के समय में परिवर्तनहाल ही में मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के आधार पर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के स्कूल के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यहां संचालित समस्त परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में कक्षाएं सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित की जाएंगी।
School Timing Change In Jharkhand: झारखंड के स्कूलों के समय में बदलावहाल ही में झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूल के समय में परिवर्तन किया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मानें तो यहां किंडरगार्टन यानी केजी से लेकर 8वीं तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की जाएगी। जबकि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं दोपहर तक आयोजित की जाएंगी। इनके समय में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
School Timing Change In Odisha: ओडिशा के स्कूल में समर वेकेशनओडिशा में गर्मी अपने चरम पर है। यहां कई इलाकों में करीब 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 25 अप्रैल 2024 से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक सबह 6:30 से 10:30 तक स्कूल खुलेंगे।
School Timing Change In West Bengal: पश्चिम बंगालभीषण गर्मी को देखते हुए बीते दिनों पश्चिम बंगाल सरकार ने समर वेकेशन पहले से पूर्व ही घोषित कर दिया है। हालांकि राज्य सरकार का यह आदेश सरकारी व सहायता प्राप्त सरकारी स्कूलों के लिए लागू किया जाएगा। वहीं दार्जलिंग और कलिमपोंग जिले में यह आदेश लागू नहीं किया जाएगा।
School Timing Change In Maharashtra: महाराष्ट्र के स्कलों में समर वेकेशनभारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के आठ जिलों में हीटवेव अलर्ट जारी किया है। जिसमें मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर, नासिक, धुले, नंदुरबार और जलगांव शामिल है। इसे देखते हुए राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने प्राइमरी, मिडिल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में 18 अप्रैल 2024 से स्कूलों में समर वेकेशन घोषित कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
RRB JE Admit Card 2024: जारी हुए जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, rrbapply.gov.in से करें डाउनलोउ, जानें कब है परीक्षा
NEET PG Counselling 2024 Round 2: जारी हुए एनईईटी पीजी काउंसलिंग राउंड 2 के परिणाम, mcc.nic.in से करें चेक
DU SOL 2024 Admit Card: दिल्ली यूनिवर्सिटी एसओएल परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, sol.du.ac.in से करें चेक
SSC JHT Answer Key 2024: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की आंसर की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
IEC 2024: शिक्षा जगत में होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, जानें आईईसी के मंच पर क्या बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited