UP School Time Change: सर्दी का कहर: फिर बदला यूपी के स्कूलों का समय, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस

School Timing Change In UP, Agra, Ghaziabad, Noida, Lucknow: शीतलहर के कहर को देखते हुए आगरा जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों के समय में फिर से परिवर्तन कर दिया है। यहां आप जान सकते हैं कि, अब कितने बजे से स्कूल खुलेंगे।

School Timing Change In UP, Agra, Ghaziabad, Noida, LucknowSchool Timing Change In UP, Agra, Ghaziabad, Noida, LucknowSchool Timing Change In UP, Agra, Ghaziabad, Noida, Lucknow

UP School Time Change: आगरा के स्कूलों का समय फिर बदला

School Timing Change In UP, Agra, Ghaziabad, Noida, Lucknow: सर्दी व शीतलहर का कहर कम होने का नाम नहीं ले (UP School Time Change) रहा है। सर्द हवाओं और शीतलहर से लोग परेशान हैं। इसे देखते हुए हाल ही में आगरा के जिला प्रशासन ने फिर से स्कूल के समय में परिवर्तन का आदेश (School Timing Change In UP) दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, यहां नर्सरी से 12वीं तक की सभी कक्षाएं 12 फरवरी से सुबह 10 बजे से संचालित की जाएंगी।

Agra School Timing Change: आगरा के स्कूलों के समय में परिवर्तनजारी नोटिस के मुताबिक जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद आगरा के समस्त राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त तथा समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त कक्षा 1 से 12वीं तक के माध्यमिक विद्यालयों के खुलने का दिनांक 12 फरवरी से प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। ध्यान शिक्षा विभाग का यह आदेश जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के लिए लागू होगा।

School Timing Change In Agra: मौसम का मिला जुला मिजाजउत्तर प्रदेश में आज यानी 8 फरवरी, गुरुवार को मौसम का मिजाज मिला जुला देखने को मिला। सुबह शीतलहर के बाद जहां दोपहर में धूप से राहत मिली, वहीं शाम होते ही फिर ठंड ने ठिठुरन पैदा कर दी। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया।

End Of Feed