School Timing Changed: बिहार के इस जिले में फिर बदला स्कूलों का समय, DM ने जारी किया आदेश

School Timing Changed, Patna School Timing Changed: पटना में मौसम में सुधार के बाद एक बार फिर स्कूलों का समय बदल दिया गया है। पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने स्कूलों में कक्षाएं सामान्य तरीके से संचालित करने का आदेश दिया है।

School Timing Changed

School Timing Changed, Patna School Timing Changed: स्कूली बच्चों के लिए एक बड़ी खबर है। बिहार की राजधानी पटना में स्कूलों का समय एक बार फिर बदल दिया गया है। जहां बीते महीने हीटवेव की वजह से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया था, वहीं अब मौसम में सुधार के बाद सामान्य तरीकों से शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव (Patna School Timing Change) का आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार, पटना में सभी स्कूलों का समय पहले की तरह कर दिया जाएगा।

गर्मी की वजह से बदला स्कूलों का समय

बीते एक महीने में राज्य में भीषण गर्मी की वजह से लोगों का हाल बेहाल था। ऐसे में स्कूली छात्रों के सेहत को ध्यान में रखते हुए पटना डीएम ने सभी सरकारी, निजी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में सुबह 11:30 से शाम 4 बजे तक कक्षाएं संचालित करने पर रोक लगा दी थी। इसकी जगह डीएम ने 11वीं और 12वीं के छात्रों को भी 11:30 बजे तक छुट्टी देने का आदेश जारी किया था।

तुरंत प्रभाव से लागू होगा आदेश

बीते दिनों गर्मी से कुछ राहत मिलने के बाद पटना जिला प्रशासन ने वापस से स्कूलों का समय बदलने का आदेश जारी किया है। अब सभी स्कूल सामान्य स्तर पर स्कूलों का संचालन कर सकेंगे। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगा। हालांकि, मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए स्कूलों के समय में दोबारा बदलाव भी किया जा सकता है।

End Of Feed