Haryana School Time Change: 15 नवंबर से बदल जाएगी स्कूल की टाइमिंग, इस राज्य के शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
Haryana School Time Change 2024: सर्दी के दिनों की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का समय भी आ गया है, इसी को देखते हुए हरियाणा राज्य सरकार ने पहल कर दी है, जानें अब क्या होगी स्कूल की टाइमिंग
Haryana School Time Change notice
Haryana School Time Change 2024: हरियाणा में शिक्षा विभाग ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। (Haryana School Timings Today) सर्दी के दिन शुरू हो गए हैं, ऐसे में माता पिता अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो जाते हैं, (Haryana School Timings 2024) इसलिए हरियाणा राज्य सरकार ने स्कूल खुलने के समय में बदलाव कर दिया है जानें अब क्या होगी स्कूल की टाइमिंग
स्कूल की टाइमिंग बदली, Haryana School Timings News
नए निर्देश के अनुसार, सिंगल शिफ्ट में चलने वाले स्कूल अब सुबह साढे नौ बजे से खुलेंगे। वहीं, डबल शिफ्ट में संचालित होने वाले स्कूलों की टाइमिंग भी बदल गई है, सरकार ने ये निदेश दिन दिन पर गिरते तापमान की वजह से दियाहै
सर्दियों में कब से कब तक चलेंगे स्कूल
- हरियाणा राज्य के वो स्कूल जो सिंगल शिफ्ट में चलते हैं, वे सुबह 9:30 से दोपहर बाद 3:30 बजे तक चलेंगे। (15 नवंबर से 15 फरवरी तक)
- हरियाणा राज्य के वो स्कूल जो डबल शिफ्ट में चलते हैं, उसमें पहली शिफ्ट वालों की टाइमिंग प्रात: 7:55 बजे के बाद दोपहर 12:30 बजे तक
- (15 नवंबर से 15 फरवरी तक)
- हरियाणा राज्य के वो स्कूल जो डबल शिफ्ट में चलते हैं, उसमें दूसरी शिफ्ट वालों की टाइमिंग प्रात: 12:40 बजे के बाद दोपहर सांय 5:15 बजे तक
- (15 अक्टूबर से 15 फरवरी तक)
गर्मियों में कब से कब तक चलेंगे स्कूल
- हरियाणा राज्य के वो स्कूल जो सिंगल शिफ्ट में चलते हैं, वे सुबह 8:00 से दोपहर बाद 2:30 बजे तक चलेंगे। (16 फरवरी से 14 नवंबर तक)
- हरियाणा राज्य के वो स्कूल जो डबल शिफ्ट में चलते हैं, उसमें पहली शिफ्ट वालों की टाइमिंग प्रात: 7:00 बजे के बाद दोपहर 12:30 बजे तक
- (16 फरवरी से 14 नवंबर तक)
- हरियाणा राज्य के वो स्कूल जो डबल शिफ्ट में चलते हैं, उसमें दूसरी शिफ्ट वालों की टाइमिंग प्रात: 12:45 बजे के बाद दोपहर सांय 6:15 बजे तक
- (16 फरवरी से 14 अक्टूबर तक)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited