Haryana School Time Change: 15 नवंबर से बदल जाएगी स्कूल की टाइमिंग, इस राज्य के शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

Haryana School Time Change 2024: सर्दी के दिनों की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में स्‍कूलों की टाइमिंग में बदलाव का समय भी आ गया है, इसी को देखते हुए हरियाणा राज्‍य सरकार ने पहल कर दी है, जानें अब क्‍या होगी स्‍कूल की टाइमिंग

Haryana School Time Change notice

Haryana School Time Change 2024: हरियाणा में शिक्षा विभाग ने स्‍कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। (Haryana School Timings Today) सर्दी के दिन शुरू हो गए हैं, ऐसे में माता पिता अपने बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंतित हो जाते हैं, (Haryana School Timings 2024) इसलिए हरियाणा राज्‍य सरकार ने स्‍कूल खुलने के समय में बदलाव कर दिया है जानें अब क्‍या होगी स्‍कूल की टाइमिंग

स्कूल की टाइमिंग बदली, Haryana School Timings News

नए निर्देश के अनुसार, सिंगल शिफ्ट में चलने वाले स्‍कूल अब सुबह साढे नौ बजे से खुलेंगे। वहीं, डबल शिफ्ट में संचालित होने वाले स्‍कूलों की टाइमिंग भी बदल गई है, सरकार ने ये निदेश दिन दिन पर गिरते तापमान की वजह‍ से दियाहै

End Of Feed