School Winter Vacation 2024: दिल्ली, यूपी, राजस्थान के स्कूलों में विंटर वेकेशन कब, इतने दिन रहेंगी सर्दियों की छुट्टियां

School Winter Vacation 2024: Delhi, UP, Rajasthan schools winter Vacation date Latest Updates: नवंबर का महीना चल रहा है और मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। धीरे धीरे सर्दी का अहसास होने लगता है। ऐसे में स्कूली छात्र जानना चाहते हैं कि सर्दियों की छुट्टियां कब से शुरू होंगी।

Winter Vacation in Delhi, UP, Rajasthan

Winter Vacation in Delhi, UP, Rajasthan

School Winter Vacation 2024: Delhi, UP, Rajasthan schools winter Vacation date Latest Updates: नवंबर का महीना चल रहा है और मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। सुबह सुबह धुंध नजर आने लगी है। छोटे बच्चे विंटर यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल जाने लगे हैं। कई स्कूलों में क्लास देर से लगने लगी हैं। धीरे धीरे सर्दी का अहसास होने लगता है। ऐसे में स्कूली छात्र जानना चाहते हैं कि सर्दियों की छुट्टियां कब से शुरू होंगी। आइये जानते हैं यूपी, दिल्ली, राजस्थान में कब से शुरू होंगे विंटर वेकेशन।

Rajasthan School Winter Vacation: राजस्थान में विंटर वेकेशन

भजनलाल शर्मा सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि ने सर्दियों की छुट्टियों को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पहले हर वर्ष 25 से 31 दिसंबर तक छुट्टियां रहती थी, लेकिन इस बार इसमें बदलाव किया जा रहा है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि इस बार सर्दियों की छुट्टियां पुराने शेड्यूल के अनुसार नहीं होगी। इसको लेकर उन्होंने कहा कि अब से, जब प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी, तब ही स्कूलों में छुट्टियां घोषित की जाएगी, चाहे वह 1 जनवरी से हो या 5 जनवरी से।

Delhi School Winter Vacation: दिल्ली में विंटर वेकेशन

दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां जनवरी 2024 के आरंभ में होगी। ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली में स्कूलों को 1 जनवरी से 6 जनवरी (Delhi Winter Vacation 2024 Dates) तक बंद रखा जाएगा। हालांकि दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा विंटर वेकेशन की डेट्स अलग से घोषित की जाएंगी। पिछले रिकॉर्ड के अनुसार, जनवरी के पहले सप्ताह में शीतकालीन अवकाश रहेगा।

UP School Winter Vacation: विंटर वेकेशन इन यूपी स्कूल

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते साल 8वीं तक के स्कूलों के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा दिसंबर में की गई थी। राज्य में स्कूल 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी 2024 तक बंद रहे थे। संभव है कि इस बार भी 31 दिसंबर से यूपी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited