Schools Closed Due to Rain : शहर-शहर बारिश का कहर, जानिए कहां-कहां स्कूलों पर असर


School Closed Live News
12वीं तक के स्कूल नोएडा में भी बंद
ग्रेटर नोएडा और नोएडा शहर के सभी स्कूल मूसलाधार बारिश के मद्देनजर सोमवार को बंद रहेंगे। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘जिले में भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए 10 जुलाई को जिले के सभी बोर्ड के सभी विद्यालयों में पहली से 12वीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी।’’बारिश- कांवड़ यात्रा के मद्देनजर गाजियाबाद के स्कूल-कॉलेज 15 जुलाई तक बंद रहेंगे
भारी बारिश और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर गाजियाबाद जिले में सभी स्कूल-कॉलेज आगामी 15 जुलाई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। नगर मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला ने रविवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि भारी बारिश के कारण जिले के सभी स्कूल और कॉलेज सोमवार और मंगलवार को बंद कर दिए गए हैं। उसके बाद कांवड़ यात्रा के मद्देनजर इन्हें आगामी 15 जुलाई तक बंद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को रविवार की छुट्टी के बाद 17 जुलाई से स्कूल-कॉलेज दोबारा खोले जाएंगे। शुक्ला ने बताया कि शहर के कई मार्ग कांवड़ यात्रा को देखते हुए बंद किए गए हैं और उनसे गुजरने वाले यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा गया है।Schools Closed Due to Rain LIVE: पिथौरागढ़ में भी बंद रहेंगे स्कूल
Schools Closed Due to Rain LIVE मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के क्रम में पिथौरागढ़ में भी कल यानी 10 जुलाई 2023 को कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल को बंद करने का आदेश दिया गया है।गाजियाबाद और नोएडा के लिए आया यह आदेश
भारी बारिश की वजह से यूपी के गाजियाबाद और नोएडा में 10 जुलाई को कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।हरियाणाः गुरुग्राम में जारी एडवाइजरी में कही गई यह बात
स्कूल बंदी पर गुरुग्राम जिला प्रशासन की ओर से रविवार को जारी एडवाइजरी में कहा गया- जिले के तहत आने वाले सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों (प्ले स्कूल शामिल) को 10 जुलाई, 2023 को बंद रहने का निर्देश दिया जाता है। ऐसा जन हित को ध्यान में रखते हुए और स्टूडेंट्स की सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है।गुरुग्राम में जारी की गई यह एडवाइजरी
यूपी में भी बारिश, बंद रह सकते हैं स्कूल
उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरे जोर पर है। रविवार को प्रदेश में बड़े पैमाने पर 'अत्यधिक' बारिश दर्ज की गई। पिछले कई दिनों से जल भरण क्षेत्रों में व्यापक वर्षा होने से नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी । मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में रविवार को औसतन 13.6 मिमी (1.3 सेमी) बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 56% अधिक है। इसे 'अतिरिक्त' वर्षा के रूप में वर्गीकृत किया गया है।दिल्लीः दूसरे दिन भी भारी बारिश; यातायात प्रभावित, पूरे शहर में जलभराव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश होने के कारण रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। अधिकारियों के अनुसार, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को दोपहर तक जलभराव से संबंधित 38 शिकायतें मिलीं। उन्होंने बताया कि ज्यादातर शिकायतें ओखला मेन रोड, कमला नगर, निलोठी, रणहोला, किराड़ी आदि से संबंधित थीं।गुरुग्राम में भी स्कूल रहेंगे बंद!
हरियाणा के गुरूग्राम में भारी बारिश के चलते कई स्कूलों में पानी भर गया। ऐसे में प्रशासन ने सोमवार के लिए विद्यालयों को छुट्टी की घोषणा करने की सलाह दी है। डीएवी पब्लिक स्कूल (सेक्टर 14) के प्राचार्य की ओर से जारी संदेश में कहा गया है, ‘‘रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है और आना-जाना बहुत कठिन है। इसलिए , जिला प्रशासन के आदेश पर विद्यार्थियों की सुरक्षा के वास्ते विद्यालय कल बंद रहेंगे।’’दिल्ली के स्कूल की गिरी दीवार, मंत्री बोलीं- सभी स्कूलों का हो निरीक्षण
दिल्ली में भारी बारिश के कारण एक सरकारी स्कूल की चारदीवारी गिरने के बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी ने शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, प्रधानाचार्यों और उप-प्रधानाचार्यों को रविवार को सभी सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। शिक्षा मंत्री के कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, किसी भी तरह की कमी या गंभीर समस्या पाए जाने पर दुर्घटना से बचने के लिए स्कूल को घेर दिया जाना चाहिए।दिल्लीः 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में यह सर्वाधिक बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में रविवार सुबह 8:30 बजे समाप्त 24 घंटे की अवधि में 153 मिमी बारिश हुई। वर्ष 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में यह सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी विक्षोभ और मॉनसूनी हवाओं के संपर्क के कारण दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में तेज बारिश हो रही है। शनिवार को दिल्ली में इस सीजन की यह पहली भारी बारिश थी।Education News Today: प्राइवेट स्कूल की मनमानी खत्म, यूनिफॉर्म और किताबों की नहीं कर सकते जबरन बिक्री, जारी हुआ निर्देश
AISSEE Admit Card 2025: एनटीए ने जारी किया अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड
RRB Technician DV Admit Card 2025: आरआरबी ने जारी किया टेक्नीशियनल डीवी के लिए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
SSC MTS Final Answer Key 2024: जारी हुई एसएससी एमटीएस परीक्षा की आंसर की, ssc.gov.in से ऐसे करें चेक
RPSC RAS Mains 2023 Marks: जारी हुए राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा के अंक, तुरंत करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited