Himachal Pradesh Schools Summer Vacation 2023: हिमाचल प्रदेश में इस दिन शुरू होंगी छुट्टियां, 38 दिन तक बंद रहेंगे स्कूल
Himachal Pradesh Schools Summer Vacation 2023: गर्मी के चलते विभिन्न राज्यों के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा हो गई है। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र के बाद हिमााचल प्रदेश ने भी समय वेकेशन की डेट अनाउंस कर दी है।
Himachal Pradesh Schools Summer Vacation
Himachal Pradesh Schools Summer Vacation 2023: गर्मी के चलते विभिन्न राज्यों के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा हो गई है। राज्य सरकारों ने गर्मी के प्रकोप को देखते हुए ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित कर दिए हैं। छात्रों और उनके पैरेंट्स को बेसब्री से समर वेकेशन का इंतजार रहता है क्योंकि यही वो समय होता है जब पैरेंट्स बच्चों के हिसाब से कहीं जाने का प्लान करते हैं।
बच्चे समर वेकेशन का शानदार इस्तेमाल भी करते हैं और नई नई चीजें सीखते हैं। समर वेकेशन का स्कूली बच्चों को बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि यही वो वक्त है जब बच्चे नानी के घर जाते हैं या घूमने जाते हैं। बच्चों और उनके पैरेंट्स को छुट्टियों का इंतजार है। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र के बाद हिमााचल प्रदेश ने भी समय वेकेशन की डेट अनाउंस कर दी है। आइये जानते हैं हिमाचल प्रदेश में कब से कब तक गर्मी की वजह से बंद रहेंगे स्कूल-
Himachal Pradesh School Summer Vacation
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों (Summer Closing Schools) के लिए 22 जून से 29 जुलाई तक 38 दिनों के लिए छुट्टियां होंगी। जिला कुल्लू में बरसात की छुट्टियां 23 जुलाई से 14 अगस्त तक होगी। इसके अलावा सर्दियों के मौसम में कुल्लू में 26 दिसंबर से 11 जनवरी तक का 17 दिन का अवकाश रहेगा। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 31 मार्च को घोषित होने वाले परिणाम के बाद 1 अप्रैल से 4 अप्रैल की छुट्टियां हुई थीं। वहीं 5 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ था।
Statewise Summer Vacation
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (MP School Education Department) के अवकाश को लेकर जो कैलेंडर जारी किया है उसमें छात्र-छात्राओं के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से शुरू होकर 15 जून, 2023 तक रहेगा। कुल डेढ़ महीने तक छात्रों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। बढ़ती गर्मी के चलते पश्चिम बंगाल में 2 मई से ही गर्मी की छुट्टी की घोषणा की गई है। ओडिशा में गर्मी की छुट्टी 5 मई से 18 जून तक रहेगी। महाराष्ट्र के प्राथमिक, मध्य और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में गर्मी की छुटि्टयां 21 अप्रैल से शुरू हो गई हैं। वहींं हरियाणा के स्कूलों में एक मई से 15 जून तक छुट्टी रहेगी। झारखंड में गर्मी की छुट्टी 21 मई से लेकर 10 जून तक होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited