Summer Vacation in India 2023: स्कूलों में शुरू हो गई गर्मी की छुटि्टयां, देखें आपके राज्य में कब से कब तक है समर वेकेशन

Delhi, UP, Bihar, West Bengal Schools Summer Vacation 2023: गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए गर्मी सितम बन रही है। इसलिए कई राज्यों ने गर्मी की छुटि्टयां कर दी हैं। यहां जानें दिल्ली, पश्चिम बंगाल, यूपी सहित अन्य राज्यों में कब से कब तक रहेंगी समर वेकेशन।

Summer Vacation 2023

Delhi, UP, Bihar, West Bengal Schools Summer Vacation 2023: गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए गर्मी सितम बन रही है। मौसम विभाग का भी कहना है कि इस बार देश के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने और इसके सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। इस साल पड़ने वाली भीषण गर्मी और लू को लेकर केंद्र ने राज्यों को अलर्ट कर दिया है। इसलिए पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों ने गर्मी की छुटि्टयां कर दी हैं। यहां जानें दिल्ली, पश्चिम बंगाल, यूपी सहित अन्य राज्यों में कब से कब तक रहेंगी समर वेकेशन।

Summer Vacation In Bihar

बीते वर्ष बिहार में 23 मई से 15 जून तक सरकारी व निजी स्कूलों में समर वेकेशन प्लान किया गया था लेकिन इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि, 15 मई से 30 जून तक समर गर्मी की छुट्टियां हो सकती हैं। इससे संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा।

Summer Vacation in Uttar Pradesh

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्‌टी 40 दिन की होगी। कैलेंडर के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश 21 मई से 30 जून तक होगा। अभी तक यही तारीख तय हैं और आगे अगर कुछ बदलाव होगा तो उसकी जानकारी सरकार की ओर से अलग से दे दी जाएगी।

End Of Feed