Summer Vacation in Maharashtra 2023: महाराष्ट्र में कब से समर वेकेशन? गर्मी की छुट्टी के लिए सरकार की ये घोषणा

Maharashtra Schools Summer Vacation 2023: गर्मी का पारा धीरे धीरे ऊपर चढ़ता जा रहा है और जैसे जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे स्कूली बच्चों की छुट्टियां घोषित होना भी शुरू हो चुकी हैं। महाराष्ट्र की सरकार ने अपने स्कूलों में समर वेकेशन को लेकर भी दिनों की घोषणा कर दी है। यहां जानिए यूपी और अन्य जगहों के स्कूल कब से कब तक बंद रहने वाले हैं।

UP Summer Vacation 2023 Holidays

यूपी में कब होंगी गर्मी की छुट्टियां

Maharashtra Schools Summer Vacation 2023: गर्मियों का मौसम आ चुका है औरदेश भर में बढ़ते तापमान के चलते कई राज्यों ने अपने स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियों की घोषणा करनी भी शुरू कर दी है। इसके अलावा शैक्षणिक सत्र टर्म-एंड परीक्षाओं के साथ खत्म हो चुका है, ऐसे में कुछ स्कूलों ने अपने छात्रों के लिए छुट्टियों की घोषणा भी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में करीब 40 दिन के अवकाश की घोषणा की गई है जबकि महाराष्ट्र के स्कूल 21 अप्रैल से बंद रहने वाले हैं। इसके अलावा यहां पर अन्य राज्यों की गर्मी की छुट्टियों से जुड़े अपडेट को भी चेक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 21 मई से 20 जून तक 40 दिनों के लिए स्कूलों में ग्रीष्मावकाश की घोषणा कर द है। अगर इसमें कोई बदलाव किया जाता है तो शिक्षा विभाग अलग से इस संबंध में सूचना जारी करेगा।

मध्य प्रदेश: एमपी की सरकार की ओर से 1 मई से 15 जून तक स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर घोषणा हुई थी। इस संबंध में शिक्षक 1 मई से 9 जून तक अपनी गर्मी की छुट्टियों को लेकर उम्मीद कर सकते हैं। शैक्षणिक सत्र 2023-24 की शुरुआत राज्य भर में 17 अप्रैल से हो गई थी।

झारखंड: झारखंड की सरकार की ओर से 21 मई से 10 जून के बीच स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश यानी गर्मी की छुट्टियों को लेकर घोषणा की गई थी। ऐसा कहा गया है कि 12 जून से नया शैक्षणिक सत्र 2023-24 शुरू कर दिया जाएगा।

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र सरकार की ओर से 21 अप्रैल से राज्य के प्राथमिक, मध्य और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को लेकर गर्मी की छुट्टियों के अवकाश को लेकर घोषणा हुई थी और ऐसा भी कहा गया है कि स्कूल 15 जून तक बंद रहने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited