SEBA Assam 12 Result 2023: इस तारीख से पहले जारी होगा असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट, यहां से डाउनलोड करें मार्कशीट

SEBA Assam 12 Result 2023, Assam Board Class 12th Result 2023 Date and Time: असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) हायर सेकेंडरी का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट resultsassam.nic.in और ahsec.assam.gov.in पर जारी करने जा रहा है। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन फरवरी और मार्च में किया गया था।

SEBA Assam 12th Result 2023

SEBA Assam 12 Result 2023, Assam Board Class 12th Result 2023 Date and Time: असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) हायर सेकेंडरी (HS) यानी 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। जिसके बाद परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट ahsec.assam.gov.in, sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर रोल नंबर दर्ज करके अपने नतीजे देख सकेंगे। हालांकि, वेबासइट क्रैश होने पर रिजल्ट एसएमएस और डिजिलॉकर पर भी चेक किया जा सकता है। एसएमएस पर नतीजे देखने के लिए ASSAM12<रोल नंबर> टाइप करके 56263 पर भेजना होगा। अब रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा।

Assam Board 12th Result 2023: कब हुई 12वीं परीक्षा

असम बोर्ड 12वीं परीक्षा 20 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की गई थी। जबकि, प्रैक्टिकल परीक्षा 25 जनवरी से 15 फरवरी तक हुई थी। वहीं, 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से 1 अप्रैल तक हुई। बोर्ड ने 10वीं के नतीजे 22 मई को जारी कर दिए थे। अब 12वीं रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है।

End Of Feed