SEBA Board Exam: असम बोर्ड का एक और प्रश्न पत्र लीक, अब 10वीं कक्षा का ये पेपर हुआ आउट

Assam Board SEBA HSLC Paper Leak: बिहार एजुकेशन बोर्ड की ओर से पेपर लीक हो गया है और राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी है। इस घटना के बाद सीएम ने अधिकारियों को परीक्षा को रद्द करके नए सिरे से फिर से आयोजित कराए जाने का सुझाव दिया है।

Assam Board Paper Leak

असम बोर्ड पेपर लीक

तस्वीर साभार : भाषा

गुवाहाटी: असम राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का सामान्य विज्ञान विषय का प्रश्नपत्र लीक होने के घटना के कई दिनों के बाद असमी भाषा विषय का परीक्षा प्रश्नपत्र भी लीक होने का मामला सामने आया है। यह जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने गुरुवार शाम को दी। शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (एसईबीए) को परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा कराने का सुझाव दिया है।

उन्होंने कहा, 'मेरे संज्ञान में लाया गया है कि प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार एच.एस स्कूल के केंद्र प्रभारी लुहित खाबालू ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि असमी भाषा विषय का प्रश्नपत्र भी लीक हुआ था।'

उन्होंने ट्वीट किया, 'इसके मद्देनजर मैंने एसईबीए को असमी भाषा विषय की परीक्षा भी दोबारा कराने का सुझाव दिया है।' गौरतलब है कि कक्षा 10वीं का सामान्य विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र भी बीते रविवार को लीक हो गया था, जिसके अगले दिन (सोमवार को) होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।

इस बीच, राज्य के शिक्षा मंत्री रानोज पेगू ने कहा कि असमिया पेपर के साथ-साथ अन्य आधुनिक भारतीय भाषा (एमआईएल) विषयों की परीक्षा भी रद्द हो गई है। असमी भाषा के इस पेपर लीक के बाद प्रशासन और बोर्ड ने भी आगे इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, 'एसईबीए ने मुझे सूचित किया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय यानी सीएम ऑफिस की सलाह के अनुसार 18 मार्च को होने वाली एसएसआईएल की अंग्रेजी सहित सभी एमआईएल विषयों की परीक्षा का फिर से कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा। नई डेट की घोषणा कल की जाएगी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited