Shab-e-barat School Holiday: शब-ए-बारात आज, जानें किन किन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल
Shab-e-barat School Holiday: शब-ए-बारात और पंचानन बरमा जयंती के लिए 13 और 14 फरवरी 2025 को पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई हैं। पहले शब-ए-बारात के लिए केवल 14 फरवरी को छुट्टी तय थी, लेकिन त्योहार की तारीख 13 फरवरी सुनिश्चित करने के बाद उस दिन के लिए भी छुट्टी तय कर दी गई। 14 फरवरी को ठाकुर पंचानन बर्मा की जयंती मनाने की छुट्टी है।

स्कूल बंद
Shab-e-barat School Holiday: शब-ए-बारात और पंचानन बरमा जयंती के मौके पर स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की गई है। इसको लेकर पश्चिम बंगाल में सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और संस्थान दोनों दिन बंद रहेंगे, और 15 और 16 फरवरी को सप्ताहांत के साथ, इसका मतलब है कि सरकारी कर्मचारियों को चार दिन की छुट्टी मिलेगी। आइए ऐसे में जानते हैं कि किन-किन राज्यों में स्कूल बंद रहेगी।
School Closed in West Bengal: बंगाल में स्कूल बंद
इस संबंध में पश्चिम बंगाल सरकार ने घोषणा की कि शब-ए-बारात और पंचानन बरमा जयंती के लिए 13 और 14 फरवरी 2025 को सभी राज्य संचालित कार्यालय, स्कूल और संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा 15 और 16 फरवरी को शनिवार और रविवार पड़ने के कारण सरकारी कर्मचारियों को चार दिन का विस्तारित अवकाश मिलेगा।
School Holiday in Telangana: तेलंगाना में स्कूल बंद
तेलंगाना सरकार ने 14, 15 और 16 फरवरी, 2025 को स्कूलों के लिए छुट्टियों की घोषणा की है। यह निर्णय इन तिथियों के दौरान आने वाले त्योहारों और कार्यक्रमों के कारण है। शुक्रवार को शब-ए-बारात त्योहार और नियमित सप्ताहांत की छुट्टियों के संयोजन से छात्रों को लगातार तीन दिनों की छुट्टी मिलती है। यह परिवारों को शैक्षणिक कार्यक्रम में गड़बड़ी किए बिना धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने की अनुमति देता है।
UP School Closed: यूपी में स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अवकाश कार्यक्रम के अनुसार 26 फरवरी को स्कूलों में अवकाश रहेगा। इस दिन बैंक, कोर्ट, सरकारी दफ्तर जैसी सभी जगहों पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह आदेश कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के स्कूलों के लिए जारी किया गया है। वाराणसी जिला प्रशासन ने फिर से शहरी क्षेत्र के कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में 14 फरवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है।
इस दौरान CBSE और ICSE द्वारा मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त और अन्य बोर्डों द्वारा संचालित सभी परिषदीय, सरकारी, सहायता प्राप्त और अंग्रेजी, हिंदी माध्यम स्कूलों की कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। काशी विद्यापीठ की परीक्षाएं 15 फरवरी तक स्थगित कर दी गई हैं।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में एक बार फिर स्कूल बंद कर दिए गए हैं। नए आदेश में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में 13 से 15 फरवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। आदेश के तहत शिक्षकों को स्कूल आना होगा। सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1-8 तक ऑनलाइन पढ़ाई होगी।
माघ पूर्णिमा पर अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने प्री-प्राइमरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 14 फरवरी तक बंद रखने की घोषणा की है। यह आदेश अयोध्या नगर निगम के अयोध्या धाम क्षेत्र के सभी सरकारी और गैर-सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा। मिर्जापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने आदेश जारी कर कहा है कि सदर तहसील के सभी परिषदीय विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों का 13 फरवरी तक अवकाश रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

UP BEd Admit Card 2025 OUT: जारी हुआ यूपी बीएड एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

rajshaladarpan.nic.in, Rajasthan Board 8th Result 2025 LIVE: खुशखबरी! कल जारी हो सकता है राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट, देखें RBSE 8th Result अपडेट

CBSE Sugar Board: बच्चों की सेहत सुधारने के लिए CBSE की अनोखी पहल, अब स्कूलों में लगेंगे शुगर बोर्ड, जानें क्या होगा इसका फायदा

RRB NTPC Exam 2025: आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानें किस तारीख तक होगी परीक्षा

JAC 10th 12th Result 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होगा झारखंड बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट, jacresults.com पर ऐसे करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited