Success Story: बॉलीवुड में सिंगिग डेब्यू को तैयार श्रुति धसमाना, बोलीं- जो दिल में आए, वही करें युवा

Shruti Dhasmana Success Story: राजस्थान की रहने वाली श्रुति धसमाना के साथ भी कुछ ऐसा है। बचपन से उन्हें गाने का शौक था और उन्होंने अपने इसी शौक को करियर के रूप में बदलने की ठान ली। 27 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही फिल्म 'सजनी शिंदे की वायरल वीडियो' में गाने 'दिल मेरा' से सिंगर श्रुति धसमाना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है।

Shruti Dhasmana Motivational Story

Shruti Dhasmana Motivational Story: प्रतिभा एक दिन जरूर पहचानी जाती है। अगर कुछ करने का हौसला है तो फिर एक ना एक दिन आपको वो मुकाम मिलना तय है जिसके आप हकदार हैं। राजस्थान की रहने वाली श्रुति धसमाना के साथ भी कुछ ऐसा है। बचपन से उन्हें गाने का शौक था और उन्होंने अपने इसी शौक को करियर के रूप में बदलने की ठान ली। वह मुंबई आकर बॉलीवुड में गाना चाहती थीं लेकिन ये राह आसान नहीं थी। हालांकि श्रुति की मेहनत, लगन और संयम के आगे ये मुश्किल राह आसान हो गई। अब श्रुति बॉलीवुड डेब्यू को तैयार हैं। 27 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही फिल्म 'सजनी शिंदे की वायरल वीडियो' में गाने 'दिल मेरा' से सिंगर श्रुति धसमाना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर, राधिका मदान और भाग्यश्री दिखाई देंगी।

ऐसे मिला मौका

देश की जानी-मानी संगीत जोड़ी सचिन जिगर ने श्रुति के गाने की चंद लाइन सुनीं और 3 दिन के भीतर फाइनल गाना भेजने को कहा। श्रुति ने फाइनल गाना भेजा तो उन्हें यकीन नहीं था कि उनके जीवन का सपना पूरा होने वाला है। श्रुति कहती हैं कि प्लेबैक सिंगर के रूप में ये बॉलीवुड डेब्यू मेरे लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है। श्रुति और आत्मन नेपाली द्वारा कंपोज किए गए इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है और अब तक इसे 5 मिलियन यानी 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

किस्मत ने दिया साथ

अपने अनुभव के बारे में श्रुति ने बताया कि इस गाने को मैं, को-प्रोड्यूसर आत्मन नेपाली, राइटर रिमी धार और म्यूजिक प्रोड्यूसर वैभव पनी जनवरी 2024 में लाना चाहते थे लेकिन जिगर और मैडॉक की टीम ने गाने को अपनी फिल्म का हिस्सा बना लिया। वह कहती हैं कि गाने को 4 दिन में 50 लाख बार देखा गया है जो किसी भी डेब्यू सिंगर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

End Of Feed