Toppers Tips: CBSE 12वीं में सिमर कौर ने पाए 98.4%, बताया बिना प्रेशर लिए टॉपर बनने का सक्सेस मंत्र

CBSE Class 12th Result 2024: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 2024 हाल ही में घोषित किया गया, जिसमें कई छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करके न सिर्फ अपना बल्कि अपने जैसे तमाम छात्रों का हौसला बढ़ाया। ऐसे ही एक स्टूडेंट हैं सिमर कौर, जिन्होंने 98.4 प्रतिशत नंबरों के साथ स्कूल टॉप किया। आइए जानें मेहनत व संघर्ष की सीढ़ियों से टॉपर बनने का रास्ता ​कैसे तय किया।

बिना प्रेशर लिए टॉपर बनने का सक्सेस मंत्र

CBSE Class 12th Result 2024 Toppers Tips in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। सीबीएसई बोर्ड 2024 रिजल्ट्स में कई ऐसे छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया, कि वे छोटी सी उम्र में बड़ी मिसाल बन गए। ऐसी ही एक स्टूडेंट हैं सिमर कौर (SIMAR KAUR), जिन्होंने न सिर्फ अपना, अपने माता पिता का, अपने स्कूल का नाम रोशन किया, बल्कि अपने जैसे तमाम छात्रों का भी हौसला बढ़ाया।
सिमर कौर ने इस साल सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 98.4 प्रतिशत नंबर के साथ स्कूल टॉप किया। वे ग्रेटर नोएडा सेक्टर 1 जलपुरा में स्थित K.C International School की छात्रा हैं। सिमर ने टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल को दिए इंटरव्यू में बताया कि किन छोटी छोटी बातों पर ध्यान देकर स्टूडेंट 90 से ज्यादा नंबर ला सकते हैं। उनकी कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है। आइए जानें जरूरी टिप्स

बताया टेंशन फ्री पेपर देने का तरीका

SIMAR KAUR ने हमेशा सेल्फ स्टडी पर भरोसा किया, कभी ट्यूशन नहीं लिया, कभी यूट्यूब का सहारा नहीं लिया। जब भी समस्या आती थी तो स्कूल के टीचर्स से बेझिझक पूछ लेती। उनकी सफलता में स्कूल के टीचर्स का बड़ा हाथ रहा है। सिमर ने शुरू से पढ़ाई लिखाई बनाई रखी। कुछ छात्र परीक्षा की घड़ी पास आने पर पढ़ाई पर जोर देते हैं, लेकिन सिमर कौर नियमित रूप से पढ़ती थीं, इसलिए उन्हें बोर्ड परीक्षा के पास आने पर कोई प्रेशर महसूस नहीं हुआ, और टेंशन फ्री होकर परीक्षा दी।
End Of Feed