SNAP Result 2024 OUT: घोषित हुए एसएनएपी परीक्षा के परिणाम, snaptest.org से ऐसे करें चेक
SNAP Result 2024 Scorecard: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) ने आज, 8 जनवरी, 2025 को snaptest.org पर सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP) 2024 के नतीजों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार यहां दिए गए लिंक से अपना स्कोरकार्ड देखें।

एसएनएपी परीक्षा के परिणाम हुए जारी
SNAP Result 2024 Scorecard: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) ने आज, 8 जनवरी, 2025 को सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP) 2024 के नतीजों की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे SNAP Result 2024 Official Website snaptest.org से अपना परिणाम देख सकेंगे, हालांकि इस खबर में भी डायरेक्ट लिंक दिया गया है, जिससे आप आसानी से SNAP Result 2024 Scorecard Check कर सकेंगे।
SNAP Result 2024 Online देखने के लिए उम्मीदवारों को ID और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। जानें SNAP Result 2024 How to Check
SNAP Result 2024 Pdf Download का तरीका
चरण 1: आधिकारिक SNAP वेबसाइट snaptest.org पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, “SNAP Result 2024 Link” पर क्लिक करें।
चरण 3: नए खुले पेज पर अपना SNAP आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
चरण 4: लॉगिन बटन पर क्लिक करें, रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
चरण 5: SNAP Result 2024 Scorecard Download करना न भूलें।
SNAP Result 2024 Pdf Download Direct Link
SNAP Result 2024 Scorecard में उम्मीदवार का नाम, टेस्ट, प्राप्त अंक और योग्यता स्थिति जैसे विवरण शामिल होंगे। SNAP 2024 Marking Scheme के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक प्राप्त होगा, जबकि निगेटिव मार्किंग 0.25 अंक प्रति सवाल के हिसाब से होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

UP Madarsa Board Result 2025: यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट घोषित, मौलवी-मुंशी और आलिम के नतीजे ऐसे करें चेक

HPBOSE 12th Result 2025: जानें क्यों हिमाचल प्रदेश 12वीं का रिजल्ट किया गया रिवाइज्ड, 76,315 छात्र हुए पास

SBI Clerk Mains Result 2025 LIVE: एसबीआई क्लर्क मेंस रिजल्ट sbi.co.in पर जल्द होगा जारी, ऐसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2025, Rajresults.nic.in LIVE: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मार्कशीट, rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड

Maharashtra Board 2025: महाराष्ट्र बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा का शिड्यूल जारी, यहां से करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited