SOSE Result 2024: जारी हुए एसओएसई रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक​ से करें चेक

SOSE Result 2024 Link at edudel.nic.in: SOSE परिणाम 2024 लिंक को एक्टिव कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार edudel.nic.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकेंगे। हालांकि यहां डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है।

एसओएसई (एसओएसई) परिणाम 2024 लिंक

SOSE Result 2024 Class 9: SOSE रिजल्ट 2024 लिंक जारी कर दिया गया है। शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (SoSE) STEM कोर्सेज के लिए कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट-edudel.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

लॉगिन पोर्टल तक पहुंचने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट (SOSE Result 2024 official Website) पर आई है यह जानकारी

"Results for admission (2024-25) in Dr. B. R. Ambedkar Schools of Specialised Excellence for STEM (Class - IX), High End 21st Century Skills (Class - IX), Performing and Visual Arts (Class - IX) and Humanities (Class - IX) have been published'

End Of Feed