G.K. : दिसंबर में मनाए जाते हैं ये खास राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस

National and International days in december: दिसंबर में कई नेशनल और इंटरनेशनल डे मनाए जाते हैं। एक दिसंबर का दिन विश्व भर में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

National and International days in december: दिसंबर का महीना शुरू होने को है, और इसी के साथ साल 2022 का अंत और करीब आते जा रहा है। साल का ये आखिरी महीना अपने साथ कुछ बहुत महत्वपूर्ण दिन लेकर आता है। जिनकी देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी बहुत महत्वत्ता है।

बता दें कि तारीखों से जुड़े सामान्य ज्ञान से परिचित रहना बहुत जरूरी है। क्योंकि कई तरह की कॉम्पिटिटिव परीक्षाओं में इनसे संबंधित सवाल आते रहते हैं। ये रही दिसंबर की कुछ इंपोर्टेंट तारीखों की पूरी लिस्ट, जिनको पढ़कर आप एग्जाम्स के लिए और अच्छे से तैयार होंगे –

1 दिसंबर – वर्ल्ड एड्स डे

विश्व भर में ये दिन एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इसकी शुरुआत साल 1988 में की गई थी। हर साल इस दिन एड्स से जुड़ी किसी नई थीम को आधार बनाकर काम किया जाता है। दुनिया भर के कई लोग एचआईवी एपीडेमिक को खत्म करने के लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं।

End Of Feed