SSC Recruitment 2023: एसएससी के 3120 PGT और TGT पदों की भर्ती, jssc.nic.in पर करें अप्लाई

Jharkhand SSC Recruitment 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानी JSSC भर्ती अभियान संगठन में 3120 पीजीटी और टीजीटी नियमित और बैकलॉग पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 4 मई निर्धारित की गई है और उम्मीदवार जल्द ही वैकेंसी को लेकर अप्लाई कर सकते हैं।

झारखंड एसएससी भर्ती 2023

JSSC PGT and TGT Posts Recruitment 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग पीजीटी और टीजीटी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। उम्मीदवार जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। JSSC आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मई, 2023 है। यह JSSC भर्ती अभियान संगठन में 3120 PGT और TGT के नियमित और बैकलॉग पदों पर भर्ती करेगा।

झारखंड एसएससी वैकेंसी विवरण:

नियमित वैकेंसी: 2855 पद

बैकलॉग वैकेंसी: 265 पद

झारखंड एसएससी भर्ती 2023: पात्रता क्राइटीरिया

End Of Feed