SSC CGL 2022 Result: टियर I परीक्षा के स्कोरकार्ड ssc.nic.in पर, जानें कब होगी टियर II परीक्षा
SSC CGL 2022 Tier 1 Result Scorecard: क्या आपने 2022 की एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में भाग लिया था, यदि हां, तो जानें कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2022 टियर 1 परीक्षा स्कोरकार्ड कैसे देखा जा सकता है?
SSC टियर I परीक्षा 2022 के स्कोरकार्ड ssc.nic.in पर
SSC CGL 2022 Tier 1 Result Scorecard: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा स्कोर कार्ड कैसे देखें? जिन उम्मीदवारों ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2022 टियर 1 परीक्षा या एसएससी सीजीएल 2022 टियर 1 में भाग लिया था, वे यहां से स्कोरकार्ड देखने का तरीका देख सकते हैं। पहले की एक खबर के अनुसार, इन स्कोरकार्ड को 22 फरवरी को जारी किया जाना था, लेकिन किन्हींं कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया। संबंधित खबरें
अब नए अपडेट के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) आज (27 फरवरी) को संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा या सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2022 का परिणाम स्कोरकार्ड जारी कर सकता है। उम्मीदवार SSC सीजीएल मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर डाउनलोड कर सकेंगे। SSC CGL 2022 Tier-I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) 1 से 13 दिसंबर तक आयोजित की गई थी जबकि SSC CGL 2022 Tier-I Result 9 फरवरी को घोषित किया गया था। अब स्कोरकार्ड की बारी है, एक बार स्कोरकार्ड जारी होते ही टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल पर डायरेक्ट लिंक को शेयर कर दिया जाएगा।संबंधित खबरें
ऐसे चेक करें SSC CGL 2022 Tier-I Result Scorecardसंबंधित खबरें
- उम्मीदवार सबसे पहले ssc.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए संबंधित लिंक को खोलें
- अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और इसे डेक्सटॉप पर सेव करके प्रिंट ले लें।
उम्मीदवार 27 फरवरी से 13 मार्च तक अपने पंजीकृत आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अपने अंकों की जांच कर सकेंगे, इसके बाद विंडों को बंद कर दिया जाएगा।संबंधित खबरें
कब होगी SSC CGL 2022 Tier-II परीक्षासंबंधित खबरें
SSC CGL 2022 Tier-I परीक्षा के आधार पर, जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें SSC CGL 2022 Tier-II परीक्षा में हिस्सा लेने की जरूरत है, एक रिपोर्ट के अनुसार, 62,000 उम्मीदवारों ने टियर 1 परीक्षा पास कर ली है। SSC CGL 2022 Tier-II परीक्षा का आयोजन 2 से 7 मार्च से किया जाना है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited