SSC CGL 2023 Tier 1 Result: जानें कब तक जारी होगी एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट
SSC CGL 2023 Tier 1 Result Date Pdf Download: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारी लगभग कर ली गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे इस लेख से जान सकेंगे इसका रिजल्ट कब व कैसे चेक किया जा सकता है।
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट
SSC CGL 2023 Tier 1 Result Date Pdf Download: एसएससी सीजीएल 2023 टियर 1 परिणाम जारी होने का इंतजार जल्द खत्म होने की संभावना है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा सीजीएल टियर 1 परीक्षा का परिणाम इन्हीं दिनों में जारी हो सकते हैं। एक बार जारी होने के बाद, परिणाम लिंक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा। SSC CGL 2023 Tier 1 Result पीडीएफ देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। एसएससी सीजीएल टियर 1 परिणाम और टियर 2 परीक्षा तिथि यहां से चेक करें।
- एसएससी ने 14 से 27 जुलाई तक टियर 1 परीक्षा आयोजित की थी।
- SSC CGL 2023 Answer Key अगस्त में जारी की गई थी।
- आंसर की जारी होने के एक महीने बाद भी एसएससी ने परिणाम जारी नहीं किया है, लेकिन आमतौर पर इस समय तक आ जाना चाहिए, यही कारण है कि परीक्षा परिणाम आने की खबरें हैं।
कब है एसएससी टियर 2 परीक्षा?
एसएससी ने 25, 26 और 27 अक्टूबर 2023 को सीजीएल टियर 2 परीक्षा आयोजित करने के लिए अधिसूचना जारी की है। टियर 1 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार टियर 2 में उपस्थित हो सकेंगे। टियर 2 परीक्षा के लि. एसएससी भर्ती प्रक्रिया के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार करेगा।
7500 पदों पर होगी भर्ती
एसएससी सीजीएल अधिसूचना 2023 आयोग द्वारा लगभग 7500 रिक्तियों के लिए जारी की गई थी। अंतिम रूप से चयनित होने वाले उम्मीदवारों को भारत सरकार के तहत विभिन्न विभागों में प्रतिनियुक्त किया जाएगा। इस वर्ष सीजीएल परीक्षा के माध्यम से सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी/सहायक लेखा अधिकारी, कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (जेएसओ), सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड- II आदि पदों पर भर्ती की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited