SSC CGL Answer Key 2023: जारी हुई एसएससी सीजीएल टियर 2 आंसर-की, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें डाउनलोड
SSC CGL Answer Key 2023, SSC CGL Tier II Answer Key 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 2 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आज जारी कर दी है। अभ्यर्थी यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से एसएससी सीजीएल टियर 2 आंसर-की 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC CGL Tier II Answer Key 2023
SSC CGL Answer Key 2023, SSC CGL Tier II Answer Key 2023: एसएससी सीजीएल आंसर-की 2023 का इंतजार खत्म हो गया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 2 परीक्षा (SSC CGL Tier II Exam 2023) की प्रोविजनल आंसर-की (SSC CGL Answer Key 2023) आज यानी 30 अक्टूबर को जारी कर दी है। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया था तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से एसएससी सीजीएल टियर 2 आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC CGL Tier II Exam 2023: कब हुई टियर 2 परीक्षा
आयोग द्वारा सीजीएल टियर 1 परीक्षा जुलाई में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा मे सफल अभ्यर्थियों के लिए सीजीएल टियर 2 परीक्षा का आयोजन 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को देश के विभिन्न केंद्रों पर किया गया। वहीं, इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की आज जारी कर दी गई है। आयोग ने इसी के साथ रिस्पॉन्स शीट भी अपलोड की है। अभ्यर्थी इसे रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC CGL Tier II Answer Key 2023: दर्ज कराएं आपत्ति
यदि अभ्यर्थी को एसएससी सीजीएल टियर 2 एग्जाम के किसी भी सवाल या जवाब पर आपत्ति हो तो वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 30 अक्टूबर से 1 नवंबर की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए शुल्क का भुगतान भी करना होगा।
How to Download SSC CGL Answer Key 2023
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर सीजीएल टियर 2 आंसर-की 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके सबमिट कर दें।
- अभ्यर्थी इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड कर सकेंगे।
SSC CGL Result 2023: कब तक आएगा रिजल्ट
एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा का रिजल्ट भी नवंबर या दिसंबर में जारी किया जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में 7500 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited