SSC CGL Exam 2023: कब तक आएगा एसएससी सीजीएल टियर 2 रिजल्ट, यह रहा अपडेट

SSC CGL Exam 2023: एसएससी सीजीएल टियर 2 रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 2 परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी यहां दी गई लिंक के जरिए अपने नतीजे देख सकेंगे।

SSC CGL Tier II Result 2023

SSC CGL Exam 2023, SSC CGL Tier II Main Result 2023: एसएससी सीजीएल रिजल्ट के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) सीजीएल टियर 2 परीक्षा (SSC CGL Tier II Exam 2023) का रिजल्ट जल्द ही जारी करेगा। जिसके बाद परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपने नतीजे देख सकेंगे। इसके लिए रोल नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

SSC CGL Exam 2023: मार्च में हुई परीक्षा

एसएससी की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 2 परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 7 मार्च तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। वहीं, इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 14 मार्च को जारी की गई और अभ्यर्थियों को 17 मार्च की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया है। इसके लिए 100 रुपए प्रति आपत्ति शुल्क जमा करना होगा।

End Of Feed