SSC CGL Exam Date 2024: कब होगी एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा, नोट कर लें पैटर्न

SSC CGL Exam Date 2024: एसएससी सीजीएल परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में 17727 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन टियर 1 और टियर 2 परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थी यहां एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जाम 2024 डेट व पैटर्न चेक कर सकते हैं।

SSC CGL Exam Date 2024

SSC CGL Exam Date 2024: एसएससी सीजीएल एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (CGL) परीक्षा का आयोजन सितंबर-अक्टूबर (SSC CGL Exam 2024 Date) में किया जाएगा। ऐसे में अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था तो यहां एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जाम 2024 डेट, पैटर्न (SSC CGL Exam 2024 Pattern) व सिलेबस सहित अन्य आवश्यक जानकारी चेक कर सकते हैं।

SSC CGL Exam Date 2024: कब होगी टियर 1 परीक्षा

एसएससी सीजीएल परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट ऑफिसर, रिसर्च असिस्टेंट, डिवीजनल अकाउंटेंट, जूनियर स्ट्रैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिटर, पोस्टल असिस्टेंट/सॉटिंग असिस्टेंट और टैक्स असिस्टेंट सहित कुल 17727 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन टियर 1 और टियर 2 परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। टियर 1 परीक्षा का आयोजन सितंबर-अक्टूबर 2024 में किए जाने की संभावना है। हालांकि, आयोग ने परीक्षा की सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया है।

SSC CGL Exam 2024 Pattern: ऐसे होगी टियर 1 परीक्षा

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन से कुल 200 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक सही जवाब पर 2 अंक मिलेंगे और गलत जवाब पर 0.50 अंकों की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही टियर 1 परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे।

End Of Feed