SSC CGL Cut-Off 2022-23: जानें कितना होगा एसएससी सीजीएल टियर 1 कट ऑफ, ssc.nic.in से डाउनलोड करें रिजल्ट

SSC CGL Exam Expected Cut off 2023: एसएससी सीजीएल रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। कर्मचारी चयन आयोग कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जल्द ही जारी करेगा।

SSC CGL Cut-Off 2022-23: जानें कितना होगा एसएससी सीजीएल टियर 1 कट ऑफ, ssc.nic.in से डाउनलोड करें रिजल्ट

SSC CGL Tier 1 Result 2023, SSC CGL Tier 1 Cut Off and Minimum Qualifying Marks 2023: एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2023 का इंतजार खत्म होने जा रहा है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट (SSC CGL Tier 1 Result 2023) जल्द ही जारी किया जाएगा। जिसके बाद परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक के जरिए एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2023 चेक करके डाउनलोड कर सकेंगे।

SSC CGL Tier 1 Exam 2023: दिसंबर में हुई परीक्षा

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 1 दिसंबर से 13 दिसंबर 2022 तक आयोजित की गई थी। वहीं, इस परीक्षा की प्रारंभिक उत्तर कुंजी 12 दिसंबर को जारी की गई। इस उत्तर कुंजी पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद जल्द ही फाइनलल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा। हालांकि, आयोग ने अभी तक रिजल्ट की तारीख नहीं घोषित की गई है।

SSC CGL Minimum Qualifying Marks: इतने अंक जरूरी

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी टियर 2 परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे। टियर 1 परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 30 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा। जबकि, अन्य पिछड़ा /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 प्रतिशत और अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 20 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है।

SSC CGL Tier 1 Expected Cut Off Marks 2022-23

1. जूनियर स्टैस्टिकल ऑफिसर
Category SSC CGL Expected Cut Off
जनरल165 - 170
ईडब्ल्यूएस160 - 165
ओबीसी155 - 160
एससी140 - 150
एसटी120 - 125
2. असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर
Category SSC CGL Expected Cut Off
जनरल175 - 180
ईडब्ल्यूएस175 - 180
ओबीसी170 - 175
एससी160 - 165
एसटी155 - 160

3. अन्य पद

    CategorySSC CGL Expected Cut Off
    जनरल145 - 150
    ईडब्ल्यूएस145 - 150
    ओबीसी140 - 145
    एससी120 - 125
    एसटी110 - 115

    बता दें कि यहां दी गई एसएससी सीजीएल टियर 1 कट ऑफ संभावित है। इसमें बदलाव होने की पूरी संभावना है। परीक्षा से जुड़े ऐसे ही तमाम अपडेट्स के लिए टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बने रहें।

    देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    अंकिता पाण्डेय author

    मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited