SSC CGL 2022: 13 अक्टूबर तक कर सकेंगे एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन, परीक्षा पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव

SSC CGL Recruitment 2022:स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) के लिए आवेदन फॉर्म की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर से बढ़ाकर 13 अक्टूबर 2022 कर दिया है। इस भर्ती परीक्षा के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों व संस्थानों में विभिन्न पदों पर 20 हजार से अधिक रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।

एसएससी सीजीएल 2022

मुख्य बातें
  • एसएससी सीजीएल के लिए 13 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन।
  • दिसंबर में आयोजित की जाएगी टियर 1 की परीक्षा।
  • टियर 3 को टियर में किया गया शामिल, अब परीक्षा दो चरणों में की जाएगी आयोजित।

SSC CGL Recruitment 2022, ssc.nic.in: एसएससी सीजीएल को लेकर बिग अपडेट है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर से बढ़ाकर 13 अक्टूबर 2022 कर दिया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अब तक एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन नहीं किया है, वो आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर व नोटफिकेशन जारी कर दिया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, योग्य और इच्छुक उम्मीदवार (SSC CGL Notification) अब यहां 13 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर है। जबकि ऑफलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2022 है। यदि आपके आवेदन फॉर्म में कोई श्रुटि रह जाती है, तो उम्मीदवारों 19 व 20 तारीख को इसमें सुधार का मौका दिया जाएगा। बता दें इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से (SSC CGL Apply Online) केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों व संस्थानों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और रिसर्च असिस्टेंट समेत विभिन्न पदों पर 20 हजार से अधिक रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed