SSC CGL 2022: 13 अक्टूबर तक कर सकेंगे एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन, परीक्षा पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव
SSC CGL Recruitment 2022:स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) के लिए आवेदन फॉर्म की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर से बढ़ाकर 13 अक्टूबर 2022 कर दिया है। इस भर्ती परीक्षा के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों व संस्थानों में विभिन्न पदों पर 20 हजार से अधिक रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।
एसएससी सीजीएल 2022
- एसएससी सीजीएल के लिए 13 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन।
- दिसंबर में आयोजित की जाएगी टियर 1 की परीक्षा।
- टियर 3 को टियर में किया गया शामिल, अब परीक्षा दो चरणों में की जाएगी आयोजित।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, योग्य और इच्छुक उम्मीदवार (
SSC CGL Exam Pattern changed, अब तीन नहीं दो चरणों में होगी चयन प्रक्रिया
पिछले आंकड़ो को देखें तो एसएससी सीजीएल की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती थी, लेकिन अब परीक्षा कुल दो चरणों में आयोजित की जाएगी। आयोग ने टियर 3 को टियर 2 में शामिल कर दिया है। वहीं टियर 3 के बाद होने वाली दक्षता परीक्षा यानी डाटा एंट्री टेस्ट को भी टियर 2 में शामिल कर दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि, टियर 1 की परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी। टियर 1 में सफल होने वाले अभ्यर्थी टियर 2 की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। टियर 2 पेन व पेपर मोड पर निर्धारित होगी। इसके तहत अभ्यर्थियों के भाषा व कुशलता को परखा जाता है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना आवेदन सर सकते हैं।
- एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन करने के लिए, सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Apply For SSC CGL 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड फोन पर एसएमएस के माध्यम से आ जाएगा।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म पूरा भरें, मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म को डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
SSC CGL Exam pattern And Syllabus
टियर 1 की परीक्षा में अभ्यर्थियों से 200 अंको के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 2 मार्क्स का होगा। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा। ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर के 0.50 मार्क्स काटे जाएंगे। ऐसे में जिन प्रश्नों में आपको संदेह हो उसे अटेम्प्ट करने से बचें।
SSC CGL Tier 2, टियर 2 की परीक्षा में हुआ बदलाव
इस बार दूसरे चरण की परीक्षा में काफी बदलाव किया गया है। टियर 2 की परीक्षा में अंग्रेजी व गणित के प्रश्नों को काफी कम कर दिया गया है। गणित के प्रश्नों की संख्या 100 से घटाकर 30 कर दी गई है, वहीं अंग्रेजी के प्रश्नों को 200 से कम कर 45 कर दिया गया है। बता दें टियर 2 की परीक्षा को तीन खंडों में विभाजित किया जाएगा। ध्यान रहे पहला पेपर सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा। वहीं दूसरा पेपर कनिष्ठ सहायक अधिकारी व तीसरा पेपर असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और अकांउट्स ऑफिसर के लिए आयोजित किया जाएगा। साथ ही पहले पेपर के दूसरे सत्र में डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट आयोजित की जाएगी।
पहला पेपर दो सत्रों में होगा, इसमें तीन खंड होंगे। पहले खंड में मैथेमैटिकल से 60 मार्क्स के 30 प्रश्न, रीजनिंग और इंटेलिजेंस से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे खंड में इंग्लिश से 90 मार्क्स के 45 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस से 50 मार्क्स के 25 प्रश्न होंगे। अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिफिकेशन पर एक नजर अवश्य डालें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited