SSC CGL Result 2021 Declared: जारी हुआ एसएससी सीजीएल टियर 3 एग्जाम का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
SSC CGL Result 2021 Declared, SSC CGLE Tier 3 Result 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 3 एग्जाम का रिजल्ट आज आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2021
SSC CGL Tier 3 Exam Result 2021: एसएससी सीजीएल रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है। कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 3 एग्जाम का रिजल्ट आज यानी 20 दिसंबर 2022 को जारी कर दिया है। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे देख सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग द्वारा सीजीएल टियर 2 परीक्षा का रिजल्ट 15 अक्टूबर को जारी किया गया था। जिसमें, सफल स्टूडेंट्स के लिए टियर 3 परीक्षा का आयोजन किया गया। आधिकारिक सूचना के अनुसार, टियर 3 परीक्षा में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पदों के लिए कुल 2570 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। जबकि, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के लिए 504 और स्टैटिस्टिकल इंवेस्टिगेटर ग्रेड 2 के लिए 2448 अभ्यर्थी सफल रहे हैं।
सीजीएल टियर 3 परीक्षा सफल होने के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 30% अंक हासिल करना होगा। जबकि, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 25% और अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 20% अंक प्राप्त करना जरूरी है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपने नतीजे देख सकते हैं।
How to download SSC CGL Tier 3 Result 2021: ऐसे डाउनलोड करें एसएससी सीजीएल टियर 3 रिजल्ट 2021
- सबसे पहले स्टाफ सेलेक्शन कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- फिर होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट के टैब पर जाएं और CGL पर क्लिक करें।
- इसके बाद 'Combined Graduate Level Examination (Tier 3), 2021' के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा। आप इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
एसएससी सीजीएल टियर 3 परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के लिए स्किल टेस्ट का आयोजन 4 जनवरी और 5 जनवरी 2023 को किया जाएगा। टियर 3 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के अंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 30 दिसंबर 2022 को जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड के जरिए 13 जनवरी तक अपने अंक देख सकेंगे।
SSC CGL Tier 3 Result 2021 - Direct Link
SSC CGL Tier 3 Result 2021 - Notice
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
BPSC 32nd PCS J Revised Result 2024: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited