Sarkari Naukri 2023: इस विभाग में सब इंस्पेक्टर की लाखों में सैलेरी, मिलती हैं ये खास सुविधाएं, जानें कैसे बनें सुपरिटेंडेंट
Sarkari Naukri 2023: यदि आप भी एनआईए में सब इंस्पेक्टर की नौकरी का सपना संजोए बैठे हैं, तो आपके लिए ये खबर काम की है। यहां आप शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न व सैलेरी से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Sarkari Naukri 2023: इस विभाग में सब इंस्पेक्टर की लाखों में सैलेरी
Sarkari Naukri 2023: अब तक आप राज्य सरकार में सब इंस्पेक्टर की नौकरी सुनते आ रहे होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे विभाग में एसआई की नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां अन्य विभागों की तुलना में सब इंस्पेक्टर की सैलेरी कई गुना ज्यादा होती है। इतना ही नहीं यहां सब इंस्पेक्टर को केंद्र सरकार द्वारा कुछ खास सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाती हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं एनआईए यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी में सब इंस्पेक्टर की नौकरी की। हालांकि इस विभाग में उम्मीदवारों का चयन एसएससी सीजीएल के जरिए किया जाता है।
एनआईए अक्सर लोगों के जिज्ञासा का विषय होता है। हर युवा का सपना एनआईए में सरकारी नौकरी पाने का होता है। बता दें एनआईए का गठन मुंबई में हुए 26/11 हमले के बाद किया गया। इसका लक्ष्य आतंकवाद को जड़ से खत्म करना व देश के नागरिकों की रक्षा करना है। एनआईए में सब इंस्पेक्टर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन देश में आतंकवादी गतिवधियों पर लगाम लगाने के लिए किया जाता है। ऐसे में यदि आप नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में सब इंस्पेक्टर की नौकरी का सपना संजोए बैठे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। यहां आप सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक पात्रता, आयु सीमा व सैलेरी से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
NIA Sub Inspector Eligibility: एनआईए में सब इंस्पेक्टर के लिए योग्यतायहां आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही इसके लिए एसएससी सीजीएल की परीक्षा क्वालीफाई करना अनिवार्य है। परीक्षा क्वालीफाई कर ही आप सब इंस्पेक्टर की नौकरी के लिए योग्य होंगे।
NIA Sub Inspector Age Limit: आयु सीमाएनआईए के सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट और दिव्यांजनों को 5 वर्ष की छूट दी जाती है। एज रिलेक्सेशन के आधार पर उम्मीदवारों को छूट दिया जाएगा।
NIA Sub Inspector Selecction Process: चयन प्रक्रियानेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के सब इंस्पेक्टर के पदों पर चयन प्रक्रिया टियर 1 और टियर 2 दो चरणों में आयोजित की जाती है। टियर 1 सीबीटी मोड पर आयोजित की जाती है। यहां 200 मार्क्स के कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न 2 मार्क्स का होता है। साथ ही यहां निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है, गलत उत्तर के 0.50 मार्क्स काटे जाते हैं। ऐसे में सही उत्तर पता होने पर ही प्रश्नों को अटेम्प्ट करें।
NIA Sub Inspector Syllabus: सिलेबस व पैटर्नबता दें टियर 1 परीक्षा में 200 मार्क्स के कुल 11 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें सामान्य ज्ञान से 50 मार्क्स के 25 प्रश्न, अंग्रेजी विषय से 50 मार्क्स के 25 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस, गणित से 50 मार्क्स के 25 प्रश्न और रीजनिंग से 50 मार्क्स के 25 प्रश्न पूछे जाते हैं।
इंटरव्यू कॉलीफाई करना अनिवार्यएसएससी सीजीएल टियर 1 और टियर 2 की परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए पात्र होते हैं। ध्यान रहे बिना इंटरव्यू के चयन प्रक्रिया को संपूर्ण नहीं माना जाता है। इसमें चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों का वेरिफेकशन कर चयन कर लिया जाएगा।
NIA Sub Inspector Salary: सैलेरीएसएससी सीजीएल की परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को सातवे वेतन आयोग के तहत सैलेरी दी जाती है। वेतनमान 35,400 से 11,2400 रुपये निर्धारित होता है। इसके अलान परिवहन भत्ता, मकान का किराया व मोबाइल बिल का भुगतान करना होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited