Sarkari Naukri 2023: इस विभाग में सब इंस्पेक्टर की लाखों में सैलेरी, मिलती हैं ये खास सुविधाएं, जानें कैसे बनें सुपरिटेंडेंट

Sarkari Naukri 2023: यदि आप भी एनआईए में सब इंस्पेक्टर की नौकरी का सपना संजोए बैठे हैं, तो आपके लिए ये खबर काम की है। यहां आप शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न व सैलेरी से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Sarkari Naukri 2023: इस विभाग में सब इंस्पेक्टर की लाखों में सैलेरी

Sarkari Naukri 2023: अब तक आप राज्य सरकार में सब इंस्पेक्टर की नौकरी सुनते आ रहे होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे विभाग में एसआई की नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां अन्य विभागों की तुलना में सब इंस्पेक्टर की सैलेरी कई गुना ज्यादा होती है। इतना ही नहीं यहां सब इंस्पेक्टर को केंद्र सरकार द्वारा कुछ खास सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाती हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं एनआईए यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी में सब इंस्पेक्टर की नौकरी की। हालांकि इस विभाग में उम्मीदवारों का चयन एसएससी सीजीएल के जरिए किया जाता है।

एनआईए अक्सर लोगों के जिज्ञासा का विषय होता है। हर युवा का सपना एनआईए में सरकारी नौकरी पाने का होता है। बता दें एनआईए का गठन मुंबई में हुए 26/11 हमले के बाद किया गया। इसका लक्ष्य आतंकवाद को जड़ से खत्म करना व देश के नागरिकों की रक्षा करना है। एनआईए में सब इंस्पेक्टर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन देश में आतंकवादी गतिवधियों पर लगाम लगाने के लिए किया जाता है। ऐसे में यदि आप नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में सब इंस्पेक्टर की नौकरी का सपना संजोए बैठे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। यहां आप सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक पात्रता, आयु सीमा व सैलेरी से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

NIA Sub Inspector Eligibility: एनआईए में सब इंस्पेक्टर के लिए योग्यतायहां आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही इसके लिए एसएससी सीजीएल की परीक्षा क्वालीफाई करना अनिवार्य है। परीक्षा क्वालीफाई कर ही आप सब इंस्पेक्टर की नौकरी के लिए योग्य होंगे।

End Of Feed