SSC CGL Tier 2 Answer Key OUT: एसएससी सीजीएल टियर 2 की आंसर की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
SSC CGL Tier 2 Answer Key 2025 Released: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (SSC CGL) टियर 2 परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी गई है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स SSC Exam की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं। आंसर की चेक करने के साथ-साथ ऑब्जेक्शन फाइल करने का विकल्प भी दिया गया है।
SSC CGL आंसर की 2025
SSC CGL Tier 2 Answer Key 2025 Released: एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (SSC CGL) टियर 2 परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी गई है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स SSC Exam की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं।
एसएससी सीजीएल 2024 के लिए टियर 1 का रिजल्ट जारी होने के बाद टियर 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए परीक्षाओं का आयोजन 18 जनवरी से 20 जनवरी 2025 के बीच हुआ था। एग्जाम में शामिल होने वाली उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स से आंसर की चेक कर सकते हैं।
SSC CGL Answer Key ऐसे करें चेक
- आंसर की चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest News पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर SSC Combined Graduate Level CGL Examination 2024 Tier II Answer Key के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आंसर की चेक करने के विकल्प पर जाएं।
- इसके बाद आंसर की अपने सेट के अनुसार चेक कर सकते हैं।
- आंसर की चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
SSC CGL Examination 2024 Tier 2 Answer Key यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।
SSC CGL आंसर की में ऑब्जेक्शन
SSC CGL आंसर की आपत्ति विंडो एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर खुल गई है और 24 जनवरी, 2025 को बंद हो जाएगी। जो उम्मीदवार आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाना चाहते हैं, उन्हें चुनौती दिए गए हर सवाल या जवाब के लिए 100 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा।
ध्यान रहे कि 24 जनवरी को शाम 06:00 बजे के बाद प्राप्त अभ्यावेदन किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आंसर की पर प्राप्त ऑब्जेक्शन को सॉल्व करने के बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर जाना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Ravi Mallick author
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited