SSC CGL Result 2021: जारी हुआ एसएससी सीजीएल टियर 2 का रिजल्ट, ssc.nic.in पर करें चेक

SSC CGL Result 2021, ssc.nic.in: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है। टियर 2 की परीक्षा 8 अगस्त और 10 अगस्त 2022 को आयोजित की गई थी।

SSC CGL Tier 1 Result 2021

यहां चेक करें एसएससी सीजीएल टियर 2 का रिजल्ट

मुख्य बातें
  • 8 और 10 अगस्त को आयोजित की गई थी टियर 2 की परीक्षा।
  • चार चरणों में आयोजित की जाती है परीक्षा, डाटा एंट्री टेस्ट अनिवार्य।
  • यहां चेक करें एसएससी सीजीएल 2021 टियर 2 के परिणाम।

SSC CGL Tier 2 Result 2021 Released: एसएससी सीजीएल टियर 2 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 2 (SSC CGL) का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है। टियर 2 की परीक्षा 8 अगस्त और 10 अगस्त 2022 को आयोजित की गई थी। वहीं टियर 3 की परीक्षा 21 अगस्त 2022 को निर्धारित थी। टियर 1 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को टियर 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था।

इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व संस्थानों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर व जूनियर स्टैटिकल समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

SSC CGL Tier 2 Result 2021, यहां करें चेक

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर SSC CGL Tier 2 Result 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना पंजीकरण संख्या व पासवर्ड दर्ज करें।
  • रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • सर्च बॉक्स में जाकर अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
  • यदि आपका नाम पीडीएफ में प्रदर्शित होता है, तो अभ्यर्थी सफल माने जाएंगे।

डाटा एंट्री टेस्ट अनिवार्य

एसएससी सीजीएल 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2021 से शुरू हुई थी। यहां आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2022 थी। बता दें टियर 1 और टियर 2 परीक्षा सीबीटी मोड पर आधारिक थी। जबकि टियर 3 एग्जाम वर्णानात्मक होती है। वहीं इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को डाटा एंट्री टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। टियर की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी नऊपर दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited