SSC CHSL Bharti 2022: एसएससी परीक्षा का नोटिस हुआ स्थगित, जानें जरूरी डेट और परीक्षा पैटर्न
SSC CHSL Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने की डेट को आगे स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में हाल ही में एक जानकारी सामने आई है और आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर इसे चेक किया जा सकता है।
SSC CHSL भर्ती 2022
एसएससी सीएचएसएल 2022 के लिए परीक्षा नोटिस की रिलीज की डेट 6 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इसे पहले 5 नवंबर को जारी किया जाना था। इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर के बारे में अधिसूचना की जांच कर सकते हैं। सीएचएसएल भर्ती परीक्षा की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in की मदद से चेक की जा सकती है।
SSC CHSL 2022 आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, 'उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा 2022 की सूचना, जो कि अस्थाई रूप से 5.11.2022 को प्रकाशित होने वाली थी, अब 6.12.2022 को प्रकाशित होने के लिए पुनर्निर्धारित की गई है।'
संबंधित खबरें
SSC CHSL परीक्षा अधिसूचना 2022 में परीक्षा कार्यक्रम और आवेदन प्रक्रिया जैसे सभी महत्वपूर्ण विवरण होंगे।
SSC CHSL परीक्षा हर साल तीन स्टेज या स्तरों में आयोजित की जाती है। यह परीक्षा 2022-23 के इसी पैटर्न का पालन करेगी। पहले टियर में कंप्यूटर आधारित परीक्षा शामिल है, जबकि टियर 2 एक वर्णनात्मक पेपर है। एसएससी भर्ती परीक्षा का तीसरा और अंतिम चरण स्किलसेट /टाइपिंग रखा गया है।
- SSC CHSL परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12 या किसी अन्य समकक्ष परीक्षा में पास होना चाहिए।
- आवेदकों को 18 से 27 वर्ष के आयु वर्ग के अंतर्गत आना चाहिए। आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए आयु में छूट का प्रावधान है।
- उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
- अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी), पूर्व सैनिक (ईएसएम) और महिलाएं आरक्षण के पात्र हैं। मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें
योगी कैबिनेट का फैसला, प्रदेश के 71 महाविद्यालयों में प्राचार्य से लेकर ग्रेड फोर तक के सभी पद होंगे सरकारी
UPSC ESE Final Result 2024 Out: घोषित हुआ यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन का फाइनल रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल का रिजल्ट यहां करें चेक, जानें कब होगी टियर 2 परीक्षा
UP Police Constable Physical Test 2024 Date: दिसंबर में इस दिन यूपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट, यहां देखें पूरी डिटेल
SSC CGL Tier 1 2024 Result: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट कब होगा जारी, कैसे करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited