SSC CHSL Exam 2023: एक्टिव हुआ एसएससी सीएचएसएल टियर 2 एप्लीकेशन स्टेटस लिंक, यह रहा चेक करने का तरीका

SSC CHSL Exam 2023, SSC CHSL Tier II Application Status 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL)‌ 10+2 टियर 2 एग्जाम के लिए एप्लीकेशन स्टेट्स लिंक रीजनल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर दर्ज करके इसे चेक कर सकते हैं।

SSC CHSL Tier 2 Exam 2023

SSC CHSL Tier 2 Exam 2023

SSC CHSL Exam 2023, SSC CHSL Tier II Application Status 2023: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडटे है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL)‌ 10+2 टियर 2 एग्जाम के लिए एप्लीकेशन स्टेट्स लिंक एक्टिव कर दिया है। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आयोग की रीजनल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SSC CHSL Tier II Exam 2023: कब होगी टियर 2 परीक्षा

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन 9 मार्च से 21 मार्च 2023 तक किया गया। वहीं, इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 31 मार्च और रिजल्ट 19 मई को जारी किया गया। अब इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को टियर 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। आयोग की ओर से टियर 2 परीक्षा 26 जून को आयोजित की जाएगी।

SSC CHSL Tier II Admit Card 2023: कब आएगा एडमिट कार्ड

आयोग ने सीएचएसएल टियर 2 एग्जाम के लिए एप्लीकेशन स्टेटस लिंक एक्टिव कर दिया है। अब इसके लिए एडमिट कार्ड भी अगले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना होगा।

How to check SSC CHSL Tier II Application Status 2023

  • एसएससी की रीजनल वेबसाइट पर जाएं
  • फिर Know Your Status of Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination (Tier - II), 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
  • यह मांगी गई जानकारी दर्ज कर और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब अभ्यर्थी एसएससी सीएचएसएल एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
SSC CHSL Tier II Application Status 2023 - Direct Link

SSC CHSL Exam 2023: इन पदों पर होगी भर्ती

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों से लोअर डिवीजनल क्लर्क, जूनियर सेक्रेटिएट असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 4500 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 6 दिसंबर 2022 से 4 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited