SSC CHSL Notification 2024: आज जारी होगा एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन, ssc.gov.in पर ऐसे करें अप्लाई

SSC CHSL Notification 2024: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एग्जाम का आयोजन जून या जुलाई में किया जाएगा। योग्य अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

SSC CHSL Notification 2024

SSC CHSL Notification 2024, SSC CHSL Exam 2024: एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन का इंतजार खत्म होने जा रहा है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से कंबाइंड हॉयर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जाम (SSC CHSL 10+2 Exam 2024) का नोटिफिकेशन आज यानी 2 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर 1 मई तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन करने से पहले यहां शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं।

SSC CHSL Notification 2024: किन पदों पर होगी भर्ती

एसएससी सीएचएसएल एग्जाम के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट सहित हजारों पदों पर भर्ती की जाएगी। एलडीसी और जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 19,900 रुपये से 63,200 रुपये महीने वेतन दिया जाएगा। वहीं, डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर 25,500 रुपये से 81,100 रुपये महीने सैलरी मिलेगी।

SSC CHSL Exam 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई

एसएससी सीएचएसएल एग्जाम के लिए भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। वहीं, आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

End Of Feed