SSC CHSL Exam City Slip 2023: जारी हुई सीएचएसएल टियर 1 एग्जाम सिटी स्लिप, डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें डाउनलोड
SSC CHSL Exam City Slip 2023, SSC CHSL Tier I Admit Card 2023: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा की सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है। अब इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा।
SSC CHSL City Intimation Slip 2023
SSC CHSL Exam City Slip 2023, SSC CHSL Tier I Admit Card 2023: एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) टियर 1 परीक्षा की सिटी इंटीमेशन स्लिप आज यानी 19 जुलाई को जारी कर दी है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से सीएचएसएल टियर 2 सिटी इंटीमेशन स्लिप (SSC CHSL Tier I City Intimation Slip 2023) डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट से भी इसे प्राप्त कर सकते हैं।
SSC CHSL Tier I Exam Date 2023: कब होगी टियर 1 परीक्षा
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त से 17 अगस्त तक किया जाएगा। टियर 1 परीक्षा में कुल 200 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब पर 0.50 अंकों की निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
SSC CHSL Tier I Admit Card 2023: सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एडमिट कार्ड परीक्षा के तीन से सात दिन पहले अपलोड कर दिया जाएगा। हालांकि, आयोग ने सिटी इंटीमेशन स्लिप आज जारी कर दी है। फिलहाल यह केवल कर्नाटक केरल क्षेत्र के लिए जारी की गई है, जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से इन स्टेप्स के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।
How to download SSC CHSL Tier I Exam City Intimation Slip 2023
- एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं।
- फिर सीएचएसएल सिटी इंटीमेशन स्लिप पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- अब अभ्यर्थी सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC CHSL Tier I Exam City Intimation Slip 2023 Out! Direct Link Here SSC CHSL Exam 2023: इन पदों पर होगी भर्ती
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के माध्यम से लोअर डिवीजनल क्लर्क, जूनियर सेक्रेटिएट असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 9 मई से 8 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited